बरारी : मोबाइल पर हुई दोस्ती के बाद झांसा देकर गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती काे बुला कर बरारी का सुखासन निवासी अब्दुलमतीन उससे जबरन विवाह करना जाना चाहा. युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों की मदद से सेमापुर ओपी थानाध्यक्ष अमृत कुमार ने शादी होने से रोक दिया तथा लड़का व लड़की को थाने ले आये. लड़की के फर्द बयान पर अब्दुल मतीन को न्यायिक हिरासत में पुलिस ने जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार,
युवती की ढाई वर्ष पूर्व शादी हुई थी. पर, वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चलने से वह परेशान थी. चार माह पूर्व उसके मोबाइल पर अब्दुल मतीन ने नाम बदल कर अभिषेक के नाम से फोन किया. फिर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद अब्दुलमतीन ने उक्त युवती को गया से पटना व कटिहार बुलाया. वह युवती को साइकिल पर बैठा कर ले जा रहा था, तभी डुमरिया सुखासन के रास्ते में उसने अपना सही नाम अब्दुल मतीन पिता मो शाहजहां बताया, तो लड़की विरोध कर साइकिल से उतरने लगी.
इसके बाद मतीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी. उसे अपने घर ले जाने का जबरन प्रयास करने पर युवती बचाओे-बचाओ का शोर करने लगी. इसके बाद आस-पास के ग्रामीण वहां जमा हो गये. युवती ने ग्रामीणों को सारी घटना व फरेब की बात बतायी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर सेमापुर ओपी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे व युवती व अब्दुल मतीन को थाने ले आये. इसके बाद युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अब्दुल मतीन को जेल भेज दिया.