भागलपुर: भागलपुर में 10वीं व 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंटल परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. 10वीं कक्षा की परीक्षा जिला स्कूल, राजकीय बालिका विद्यालय, मारवाड़ी पाठशाला, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल में होगी. 12वीं कक्षा की परीक्षा नवस्थापित जिला स्कूल में होगी. 10वीं की परीक्षा 10, 11 व 12 नवंबर को होगी और 12वीं कक्षा की परीक्षा 12 नवंबर को होगी.
12वीं में एक ही विषय में फेल और मैट्रिक में दो विषय में फेल विद्यार्थी परीक्षा देंगे. पहली बार उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ पर ओएमआर शीट लगा रहेगा. यह दो भाग में रहेगा. दोनों भाग छात्रों को ही भरना है. इसमें कई गोले बने हुए रहेंगे, जिसे काला या ब्लू कलम से रंगना है. गोला के अंदर ही रंगना है. इसमें बच्चों को काफी गंभीरता बरतनी होगी. उन्हें ओएमआर भरने में दिक्कत होने पर वीक्षक मदद करेंगे.