भागलपुर : भागलपुर में सड़कों की जगह केवल गड्ढे बचे हैं. इन गड्ढों को भर कर पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार कराया गया. इसके बाद उप मुख्यमंत्री को. अब राष्ट्रपति भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं, तो इसे भी गड्ढों को भरकर पार कराने की प्लानिंग हो रही है. शुक्रवार को एनएच के इजीनियरों की टीम कहलगांव-पीरपैंती सेंक्शन की खस्ताहाल सड़क का जायजा लिया है. टीम में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर लक्ष्मी नारायण सिंह, कार्यपालक अभियंता नागेंद्र भगत, सहायक अभियंता अजय कुमार,
राजवंश प्रसाद सिंह व कनीय अभियंता शामिल थे. उक्त टीम पूरे दिन मिट्टी में मिल चुकी सड़क को जगह-जगह देखा और इसको कम से कम चलने लायक तैयार करने के सवाल पर विचार-विमर्श चलता रहा. मगर, देर शाम तक टीम किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची. लेकिन यह तय है कि गड्ढों को किसी न किसी तरह से भरा जायेगा और इस पर लाखों-करोड़ों खर्च किये जायेंगे.
गड्ढा भरना होगी चुनौती : एनएच विभाग के लिए कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन में रोड के गड्ढों को भरने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ेगा. सूत्रों की मानें तो एनएच विभाग को कांट्रैक्टर नहीं मिल रहा है या फिर कांट्रैक्टर काम करने के लिए तैयार नहीं है. दरअसल, डिप्टी सीएम आने से पहले कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन की सड़क को कम से कम चलने लायक बनाने काम जिस किसी भी कांट्रैक्टर से लिया गया था. उसे भुगतान नहीं किया गया है.
गड्ढों को भरने को ले उलझन में फंसा एनएच विभाग
गड्ढों को भर कर एनएच को चलने लायक बनाने के सवाल पर विभाग उलझन में फंसा है. सड़क मरम्मत के लिए जिला प्रशासन का दबाव बन रहा है. मुख्यालय यह मान रहा है कि राष्ट्रपति जब हेलीकाॅप्टर से आयेंगे, तो सड़क मरम्मत का क्या दरकार है.
अंदरूनी शहर की सड़क का पैचअप शुरू
राष्ट्रपति के भागलपुर दौरे को लेकर अंदरूनी शहर की सड़क का मरम्मत होने लगी है. शुक्रवार को तिलकामांझी चौक से चंपानगर जाने वाली पीडब्ल्यूडी की आठ किमी लंबी सड़क का डीडीसी अावास के नजदीक पैचअप कराया गया. इससे पहले सड़क को जर्जर स्थिति में छोड़ दिया गया था.
कहलगांव-पीरपैंती सेक्शन की सड़क का निरीक्षण किया है. सड़क पूरी तरह से जर्जर है. राष्ट्रपति आने से पहले इसे कम से कम चलने लायक तैयार कर लेंगे. ऐसा नहीं है कि कांट्रैक्टर काम करने से इनकार किया है. छठ के बाद काम शुरू करेंगे.
लक्ष्मी नारायण सिंह, अधीक्षण अभियंता
राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर