भागलपुर: मालदा और भागलपुर से खुलनेवाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों की एसी बोगी में यात्रियों को बेड रॉल बांटनेवाली एजेंसी एंब्रो इंडिया लिमिटेड का टर्म नवंबर 2013 को ही पूरा हो गया.
यह एजेंसी नवंबर 2012 से यह काम कर रही थी. रेलवे ने एजेंसी का टर्म जनवरी तक बढ़ाया था. लेकिन जनवरी के बाद न तो पुरानी एजेंसी को कार्य विस्तार दिया गया, न ही उसकी जगह किसी नयी एजेंसी से अनुबंध किया गया है.
इस कारण अब मालदा नयी दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस, साप्ताहिक और अजमेर शरीफ एक्सप्रेस के यात्रियों को बेड रॉल बांटने में विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग द्वारा एसी कोच में बेड रॉल बांटने के लिए एसी और ट्रेन लाइटिंग विभाग के अटेंडेंट को लगाया गया है. विभाग की माने तो टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही किसी एजेंसी को यह काम मिल जायेगा.