जगदीशपुर : ओवरलोड ट्रकों के विरुद्ध ट्रक एसोसिएशन के चलाये जा रहे अभियान से सबसे अधिक नुकसान वैसे पुलिस कर्मियों को उठाना पड़ रहा है जो ओवरलोड के नाम पर ट्रकों से मोटी कमाई करने में लगे थे. कल तक जहां लोगों का अवैध बालू डंपिंग को ट्रकों के जरिये चोरी छिपे उठाव करने की शिकायत मिल रही थी, वहीं अंडरलोड अभियान से अब बालू डंप करने वालों के लिए यह घाटे का सौदा हो गया है, जिसके कारण फिलहाल इस धंधे में लिप्त लोग इसे छोड़ रहे हैं.
ट्रक चालकों की माने तो जब से दुमका मार्ग पर सन्हौला मोड़ के समीप नो इंट्री लगना शुरू हुआ है तब से पुलिसवालों की चांदी कट रही है. ट्रक मालिकों ने बताया कि पहले ओवरलोड से अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दो हजार से भी अधिक नजराना के तौर पर पुलिस को देना पड़ता था, लेकिन अब वह पैसे बच रहे हैं..