19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोप : पूर्व मुखिया ने की दुष्कर्म कोशिश

महादलित महिला ने लगाया आरोप, की शिकायत थाना में मामला दर्ज नहीं होने पर महादलित महिला द्वारा कोर्ट में परिवाद दायर करने की चर्चा पूरे मामला पर तरह-तरह की कयासबाजी भागलपुर : सन्हौला थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी जदयू नेता व महेशपुर घनश्यामचक पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार अकेला के खिलाफ महादलित महिला […]

महादलित महिला ने लगाया आरोप, की शिकायत

थाना में मामला दर्ज नहीं होने पर महादलित महिला द्वारा कोर्ट में परिवाद दायर करने की चर्चा
पूरे मामला पर तरह-तरह की कयासबाजी
भागलपुर : सन्हौला थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी जदयू नेता व महेशपुर घनश्यामचक पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार अकेला के खिलाफ महादलित महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. इस बारे में स्थानीय थाना में आवेदन भी दिया गया है. इस मामले पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है. चर्चा यह भी है कि थाना में आवेदन देेने के बाद कार्रवाई नहीं होने के बाद महादलित महिला कोर्ट में भी परिवाद दायर करने गयी थी.
दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगानेवाली महादलित महिला महेशपुर गांव की ही है. घटना 29 अक्तूबर की रात की बतायी जा रही है. महादलित महिला द्वारा दी गयी शिकायत के अनुसार अरविंद अकेला ने जबरन घर में घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के अनुसार पड़ोसी संतोष कुमार राय, अशोक तांती, सोनी तांती आदि कई ग्रामीण के पहुंचने पर तब अरविंद भाग गया. महिला द्वारा लिखित शिकायत 29 को ही थाना में दी गयी थी. थाना द्वारा बताया जा रहा है कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है.
जेल में भी रहूंगा तो चुनाव लडूंगा : अशोक अकेला
महेशपुर गांव में बम काली की जमीन को लेकर तांती और अनुसूचित जाति के लोगों के बीच पूर्व से चल रहा विवाद जारी है. दोनों पक्षों में अभी भी आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस संबंध में सन्हौला के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि उक्त महादलित महिला द्वारा आवेदन दिया गया था. पूछताछ करने पर आरोप निराधार प्रतीत होता है.
इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. वहीं जिला जदयू की कार्य समिति के सदस्य अरविंद कुमार अकेला ने बताया कि यह घटना जमीन विवाद एवं राजनीति से प्रेरित है. मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है. जिस दिन की यह घटना है उस दिन हम घर में नहीं थे़ मैं जदयू के जिलाध्यक्ष के चुनाव की दौड़ में हूं. उन्होंने जदयू के ही एक जिलास्तरीय नेता पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं जेल में भी रहूंगा तो जिलाध्यक्ष का चुनाव लडूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें