भागलपुर : धनतेरस को लेकर शुक्रवार को संध्या 6:28 बजे तक धन त्रयोदशी पड़ता है. दोपहर 2:02 से 3:39 बजे तक व गोधूली बेला में वृष लग्न में 6:35 के बाद 8:28 बजे के अंदर खरीदारी करना अतिशुभ लग्न है. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा बताते हैं कि धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहते हैं. यह धनवंतरी जयंती भी कहलाता है. त्रयोदशी हस्त नक्षत्र और वैधृति योग है. इसमें धनतेरस की पूजा करना और धातु खरीदना शुभ है.
Advertisement
6:39 से 8:35 बजे के मध्य खरीदारी करना अतिशुभ
भागलपुर : धनतेरस को लेकर शुक्रवार को संध्या 6:28 बजे तक धन त्रयोदशी पड़ता है. दोपहर 2:02 से 3:39 बजे तक व गोधूली बेला में वृष लग्न में 6:35 के बाद 8:28 बजे के अंदर खरीदारी करना अतिशुभ लग्न है. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा बताते हैं कि धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहते हैं. यह […]
ऑटोमोबाइल बाजार में बुकिंग की धूम
ऑटोमोबाइल बाजार में भी धनतेरस को लेकर टू व्हीलर व फोर व्हीलर गाड़ियों की खूब बुकिंग करायी गयी है. दो दिन पहले तक जहां पर 50-60 गाड़ियां बुकिंग करायी गयी थी, वही धनतेरस के एक दिन पहले तक लगभग 100 गाड़ियों की बुकिंग करायी गयी. ऑटोमोबाइल बाजार में धनतेरस पर 25 से 30 करोड़ के कारोबार की संभावना है.
सर्राफा बाजार में आकर्षक डिजाइन के गहनों की बहार
धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार में खास कर चांदी के दीपक, सिक्के, प्रतिमा, फ्लावर स्टैंड, चांदी का खिलौना, बिस्कुट आदि की खूब तैयारी की गयी है. जार्ज पंचम, विक्टोरिया, एडवर्ड के चित्र वाले सिक्के का खूब क्रेज है. स्वर्णिका शोरूम के संचालक विशाल आनंद ने बताया कि विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स शोरूम में हर खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है. यहां पर डायमंड की खरीद पर 25 प्रतिशत तक की छूट व सोने के आभूषण पर 20 प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर छूट दी जा रही है.
संचालक विशाल आनंद ने बताया कि यहां 50 हजार रुपये से अधिक की खरीदारी पर सोने का सिक्का मिल रहा है. यहां लकी ड्राॅ ऑफर 18 दिसंबर तक है. यहां के आभूषण की वापसी पर 100 प्रतिशत गारंटी है. अभी बिना रत्न जड़ित दीपक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जो 20 हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं. हरिओम-लक्ष्मीनारायण शोरूम के राजेश वर्मा बताते हैं कि इस बार आकर्षक ऑफर को देखते हुए लगन की खरीदारी अभी से ही शुरू हो गयी है. कुंदन जड़ाऊ, पोल्की, राजकोट डिजाइन,
कोलकाता की लाइट ज्वैलरी अधिक पसंद किये जा रहे हैं. यहां पर सोने के आभूषणों पर 20 प्रतिशत मजदूरी पर छूट, हीरे के आभूषण पर 30 प्रतिशत तक की छूट है. तनिष्क शोरूम के फ्लोर मैनेजर अमित कुमार तिवारी बताते हैं यहां पर 25 से 29 अक्तूबर तक सोने के आभूषण पर बनवाई शुल्क पर व हीरों के गहनों पर 25 प्रतिशत छूट दी गयी है. बाजार से 600 से 2500 रुपये के स्वस्तिक चिन्ह वाले चांदी के दीपक उपलब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement