भागलपुर : आजादी के बाद अंग क्षेत्र की धरती पर राष्ट्रपति पहली बार आयेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे काफी दिनों से इसके लिए प्रयासरत थे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम जारी होते ही प्रभात खबर को फोन करके सांसद ने कहा कि राष्ट्रपति जी का आभारी हूं कि उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार कर लिया, मेरे लिये तो यह खबर सपना सच होने जैसी है. मैं अभिभूत हूं. उन्होंने कहा, अंग और संथाल की जनता मेरे साथ राष्ट्रपति की सेवा में पलक-पांवड़े बिछा देगी.
राष्ट्रपति जी का 26 को देवघर व 27 नवंबर को विक्रमशिला व गुरुधाम (बांका ) आना किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है. यह पिछड़ा व विकास की बाट जोह रहा क्षेत्र वर्षों से राष्ट्रपति के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा था. निशिकांत ने बताया कि राष्ट्रपति जी मेरे गृह क्षेत्र कहलगांव में रात्रि विश्राम करेंगे.