खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के बगरी बहियार में अपराधियों ने भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर कुशहा निवासी प्रमोद कुमार को तीन गोली मारी़ गोली लगते ही प्रमोद भागते हुए गांव पहुंचा़ ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी़ मौके पर पहुंची खरीक पुलिस ने प्रामोद को तत्काल इलाज के लिए खरीक पीएचसी भेजा, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया़ देर रात समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी.
जानकारी के अनुसार युवक मजदूरों को चलाने का कार्य करता था. उसके पास 35 हजार रुपये व मोबाइल होने की बात की जा रही है. आशंका है कि प्रामोद के पैसे के लिए उस पर जानलेवा हमला किया गया.
पिता कमलेश्वरी शर्मा ने मायागंज अस्पताल में बताया कि बगरी गांव के रोहित कुमार नाम के एक युवक ने उसे फोन पर बहियार बुलाया था़ खरीक पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.