सोम्पा को पति बिरेश्वर घोष के सामने ही अपराधियों ने गोली मारी
Advertisement
आदमपुर में घर में घुस कर महिला की हत्या एक संदिग्ध हिरासत में
सोम्पा को पति बिरेश्वर घोष के सामने ही अपराधियों ने गोली मारी तीन लोग थे घटना में शामिल बिरेश्वर अंग्रेजी का ट्यूशन पढ़ा कर चलाते हैं घर शव के पास विलाप करते बिरेश्वर घोष. भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रेमलता लेन में शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे अपराधियों ने घर में घुस […]
तीन लोग थे घटना
में शामिल
बिरेश्वर अंग्रेजी का ट्यूशन पढ़ा कर चलाते हैं घर
शव के पास विलाप करते बिरेश्वर घोष.
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रेमलता लेन में शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे अपराधियों ने घर में घुस कर महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. 47 वर्षीय महिला सोम्पा घोष को उसके पति बिरेश्वर घोष के सामने गोली मारी गयी. गोली लगने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी. बिरेश्वर घोष ने बताया कि दो अपराधी अपने मुंह पर गमछा बांध कर आये थे. गोली मारने के बाद वे फरार हो गये. हत्या में तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आयी है.
मुंह पर गमछा बांध कर गली से गुजर रहे एक संदिग्ध को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और आदमपुर पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. बिरेश्वर अपने घर पर ही अंग्रेजी का ट्यूशन पढ़ाता है.
कहीं सूचना नहीं दी, फर्स पर गिरे खून को धो दिया
बिरेश्वर घोष ने पत्नी को गोली लगने के बाद न तो किसी को सूचना दी और न ही उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की.
आदमपुर में घर…
यहां तक सोम्पा को गोली लगने के बाद उसके शरीर से निकले खून को भी फर्स पर पानी डाल कर धो डाला. बिरेश्वर का कहना है कि सोम्पा गोली लगने के बाद बातचीत कर रही थी. बिरेश्वर को लगा कि उसे मां काली ठीक कर देगी इसलिए उसने कहीं नहीं बताया. सोम्पा को गोली लगने के बाद बिरेश्वर उसे उठा कर बाथरूम ले गया. वहां उसे नहलवाया और उसके कपड़े भी बदल दिये. उसके बाद सोम्पा को दूसरे कमरे में पलंग पर लिटा दिया. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. लोगों का यह भी कहना है कि बिरेश्वर मानसिक रूप से परेशान भी चल रहा है.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. एक संदिग्ध पकड़ा गया है उससे पूछताछ जारी है. महिला के पति के बयान दिये जाने के बाद भी बहुत कुछ क्लियर हो जायेगा.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement