11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 नवंबर को स्मार्ट सिटी को लेकर बैठक

भागलपुर : स्मार्ट सिटी की कार्ययोजना में तेजी लाने को लेकर 4 नवंबर को प्रमंडलीय आयुक्त सह एसपीबी के चेयरमैन अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बैठक होगी. बैठक में स्मार्ट सिटी के सभी बिंदुओं पर विचार होगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. वहीं उन्हाेंने बताया कि 24 अक्तूबर को दिल्ली […]

भागलपुर : स्मार्ट सिटी की कार्ययोजना में तेजी लाने को लेकर 4 नवंबर को प्रमंडलीय आयुक्त सह एसपीबी के चेयरमैन अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में बैठक होगी. बैठक में स्मार्ट सिटी के सभी बिंदुओं पर विचार होगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. वहीं उन्हाेंने बताया कि 24 अक्तूबर को दिल्ली में होनेवाली स्मार्ट सिटी की बैठक में भाग लेंगे.

कई वार्ड में होगा फेरबदल
2017 नगर निगम चुनाव में इस बार कई वार्डों में भारी फेरबदल की संभावना है. माना जा रहा है जो वार्ड दो साल से आरक्षित और सामान्य हैं, उनको बदला जा सकता है. अगर वार्ड में फेरबदल हुआ तो कई पार्षदों की कुर्सी पर संकट आ सकता है,तो कई को चुनाव लड़नेे का मौका भी मिल जायेगा.
फरवरी में निगम चुनाव 2017-2021 के चुनाव अधिसूचना जारी हाे जायेगी और मई में चुनाव भी होगा. सरकार से पत्र आने के बाद इसके लिए तैयारी शुरू हो जायेगी. निगम इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. छठ पूजा के बाद इसके लेकर काम शुरू हो जायेगा. सरकार के निर्देश आने पर वार्ड में भी बदलाव हो सकते हैं.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
वार्ड को बढ़ाने की तैयारी में लगा है निगम
चुनाव के पहले निगम अभी जितने भी वार्ड हैं उन्हें बढ़ाने की तैयारी में लगा है. छठ के बाद इसके लिए निगम के तहसीलदारों द्वारा सर्वे का काम भी शुरू किया जायेगा. निगम सूत्रों की मानें तो छठ के बाद नगर आयुक्त इसके लिए एक टीम का गठन भी करेंगे. सर्वे टीम शहर के सभी वार्डो की भौगोलिक स्थिति, वार्ड की वर्तमान जनसंख्या, वार्ड में सड़क और पुल-पुलिया के स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसे नगर आयुक्त को सौंपेगी. सर्वे के बाद जिस वार्ड की जनसंख्या अधिक होगी और वार्ड का क्षेत्रफल अधिक होगा, उस वार्ड में एक नया वार्ड सृजित किया जायेगा. निगम वार्ड की वर्तमान संख्या 51 को बढ़ाकर 70 तक करने पर विचार कर रहा है. वार्ड के बढ़ने से वार्ड का भी विकास अधिक होगा और वार्ड को सभी सुविधाएं भी मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें