गृहिणियों ने दीपावली को लेकर जतायी अपनी इच्छाएं
भागलपुर : दीपावली रोशनी का त्योहार है, इसमें हर तरह से घर व समाज को रोशन करना चाहिए. अपने घर को साफ-सुथरा रखने के साथ पड़ोसी के घर का भी ख्याल रखना चाहिए. उक्त विचारों के साथ शहर की गृहिणियों ने दीपावली मनाने का संकल्प लिया. उनका कहना है कि दीपावली को लोग मीठी और प्रदूषण मुक्त करने की सकारात्मक सोच बना रहे हैं. अपने बच्चों को भी दीपावली पर किसी तरह की हरकत करने से बचायें. उनका पूरा ध्यान रखें ताकि वह किसी गलत संगत में नहीं पड़े.
दीपावली में जुआ खेलने का प्रचलन गलत है. इससे बच्चों को बुरी लत लग जाती है. बच्चों में सकारात्मक सोच विकसित करें.
साधना मिश्रा
दीपावली में अपने बच्चों को फूलझड़ी के अलावा धमाकेदार पटाखा नहीं के लिए प्रेरित कर रही हूं. दीपावली में पूजा करूंगी व विभिन्न व्यंजनों का आनंद लूंगी.
मिताली शर्मा
व्यवसाय से जुड़ी होने के कारण दीपावली में दुकान में अधिक समय देना पड़ता है. इसके बाद भी घी के दीप जलाने के प्रचलन को बढ़ावा देती हूं.
ममता देवी
अपने घर को साफ करने के साथ आसपास की सफाई करना चाहिए. ऐसा नहीं कि अपने घर को साफ कर पड़ोसी के घर के पास फैला दें.
पुष्पिता घोष