पीरपैंती : प्रखंड में एक ही दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम का पहलाम होने के कारण प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद थी. प्रतिमा विसर्जन में बड़ी संख्या में मुसलमान भाई व ताजिया जुलूस में हिंदू भइयों ने शामिल होकर सौहार्द की मिसाल पेश की. पीरपैंती बाजार में मुखिया उषा देवी, पूर्व मुखिया अरविंद साह, मुखिया मो शाहवाज, मो कवलेन, जिप सदस्य पप्पू यादव, मो बेताब उर्फ दुलार, मो मिन्हाज, गुंजन कुमार आदि की उपस्थिति में नया टोला, काली प्रसाद पश्चिम टोला एवं ओरली इमामवाड़ा के ताजिये का मिलान मुख्य अखाड़े पर हुआ.
शामपुर, नारायणपुर, बरमसिया, मिर्जागांव, इंगलिश, श्रीनगर, नामनगर, भागवत, मिर्धावासा, नदवा टोली, बाबूपुर दियारा, रोशनपुर आदि में ताजिया निकालकर खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाये. शामपुर में मुखिया प्रतिनिध मीठू पांडे, मो कामिल, शहवान सरदार, अली इमाम गिरी आदि देखरेख में लगे थे. ईशीपुर, बाबूपुर, राजगंज और गोविंदपुर में गुरुवार को पहलाम होगा.