नवरात्र. वैदिक विधि-विधान से पंचमी पर स्कंदमाता के स्वरूप की हुई पूजा
Advertisement
वेदी पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित
नवरात्र. वैदिक विधि-विधान से पंचमी पर स्कंदमाता के स्वरूप की हुई पूजा शहर के विभिन्न पूजा स्थानों पर नवरात्र की पंचमी पर गुरुवार को स्कंदमाता के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गयी, तो बांग्ला समाज के पूजा स्थानों दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी आदि स्थानों पर बोधन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा […]
शहर के विभिन्न पूजा स्थानों पर नवरात्र की पंचमी पर गुरुवार को स्कंदमाता के रूप में मां दुर्गा की पूजा की गयी, तो बांग्ला समाज के पूजा स्थानों दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी आदि स्थानों पर बोधन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को वेदी पर स्थापित कर दी गयी.
भागलपुर : वैदिक विधि-विधान से आदमपुर दुर्गा स्थान, कचहरी चौक पर सत्कार क्लब की ओर से, मिरजानहाट, मंदरोजा, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, उर्दू बाजार, परबत्ती मुंदीचक गढ़ैया आदि स्थानों में सप्तमी पूजा पर शनिवार को माता के दरबार का पट खुलेगा. इसी दिन हरेक जगह श्रद्धालुओं को माता का दर्शन होगा.
हालांकि बांग्ला बहुल क्षेत्र में गुरुवार को ही माता को वेदी पर स्थापित कर दिया गया. मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान में गुरुवार को शाम सात बजे अलौकिक महाआरती हुई. इससे पहले शाम पांच बजे महिलाओं एवं लड़कियों ने भजन गाये. आदमपुर दुर्गा स्थान, कचहरी चौक पर सत्कार क्लब की ओर से, मिरजानहाट, मंदरोजा, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, उर्दू बाजार, परबत्ती मुंदीचक गढ़ैया आदि स्थानों में पंचमी पर स्कंद माता का पूजन हुआ.
चारों तरफ माता दुर्गा के गीत के साथ अन्य देवी-देवताओं के गीत गूंज रहे हैं. इससे उल्लास व भक्ति का वातावरण बन गया है. दुर्गाबाड़ी में रात्रि 8:07 बजे वेदी पर प्रतिमा को स्थापित की गयी. प्रधान पुरोहित विमल मुखोपाध्याय एवं गोपी चटर्जी ने पूजन कराया. पूजन के दौरान सचिव सुब्रतो मोइत्रा, एस मोइत्रा, पृथिस रॉय, दीपक सानन, डाॅ शंकर,
डॉ अमिता मोइत्रा, दिलीप भौमिक, जयंत घोष, शंभु कर्मकार, अनिता दास, तापसी मुखर्जी, संदीप मुखर्जी आदि शामिल हुए. जबकि कालीबाड़ी में पूजन के दौरान महासचिव विलास बागची, तापस घोष, तरुण घोष आदि उपस्थित थे. यहां पर ढाक बजाकर मां का स्वागत किया गया. मारवाड़ी पाठशाला परिसर में जुबक संघ की आेर षष्ठी पर शुक्रवार को वेदी पर मां को स्थापित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement