11वां दिन. दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी
Advertisement
स्थायी कर्मचारियों के भरोसे सफाई व्यवस्था
11वां दिन. दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही. इस कारण शहर में कूड़े का उठाव नहीं हुआ और नाला जाम रहने से नाला का पानी सड़क पर बहा. भागलपुर : अपनी मांगों को लेकर दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल 11वें दिन सोमवार […]
नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही. इस कारण शहर में कूड़े का उठाव नहीं हुआ और नाला जाम रहने से नाला का पानी सड़क पर बहा.
भागलपुर : अपनी मांगों को लेकर दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल 11वें दिन सोमवार को भी जारी रही, वहीं दूसरी आेर रात को नगर आयुक्त स्थायी सफाईकर्मियों और निगम के जोनल सफाई प्रभारियों के साथ ट्रैक्टर और जेसीबी के साथ शहर के मुख्य मार्गो की सफाई में लगे रहे. इसके बावजूद जितनी सफाई होनी चाहिए,उतनी सफाई नहीं हो पा रही है. कई जगहों के नालों का पानी सड़कों पर बहा. दैनिक सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण फिलहाल शहर की सफाई व्यवस्था स्थायी सफाईकर्मियों के भरोसे ही है.
सफाई को लेकर सभी पार्षद एकजुट हो गये है और सफाई करवाने में लग गये हैं. वहीं एक से 19 वार्ड की सफाई व्यवस्था भी निगम की ओर से करवायी जा रही है. नगर निगम के द्वारा मंगलवार से शहर में सुबह को भी सफाई करवाने का निर्णय लिया गया है. शहर के मार्गों में ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया जाता है. वहीं सफाईकर्मी ज्वाला,सागर हरि और सौदागी हरि ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर समस्याओं को दूर करने को लेकर पत्र लिखा है.
इस पत्र की प्रति उन्होंने मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित नगर विकास मंत्री को भी पत्र लिखा है. वहीं सफाईकर्मियों की हड़ताल, गिरफ्तारी के विरोध में न्याय मंच, नौवजवान संघर्ष सभा, प्रगतिशील छात्र संगठन सहित सफाई कर्मियों ने सीएम का पुतला फूंका. वहीं सफाई कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से दैनिक सफाईकर्मी भूख हड़ताल हड़ताल करेंगे. वहीं नगर निगम के नगर आयुक्त ने कहा वह आज भी कह रहे हैं
कि निगम बोनस के बारे में जो कहा है वह उसे मानेगा. उन्होंने इपीएफ के बारे में भी कहा कि इपीएफ की सभी परेशानी दूर कर ली गयी है. मिल बैठ कर बात कर लेंगे. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी के कुछ लोग बैठक पर जो परेशानी हैं उसे दूर कर लें. लेकिन नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि वह किसी भी हाल में अनुशासन तोड़कर इस तरह माहौल बनाने पर कोई बात नहीं करेंगे.
रात को जेसीबी लेकर निकले :
दुर्गा पूजा की सफाई को लेकर सोमवार की रात को सफाई कर्मियों द्वारा नगर आयुक्त की अगुवायी में देर रात एक बार फिर स्थायी सफाईकर्मियाें ने शहर में सफाई की. मंगलवार की सुबह को सफाई किये जाने को लेकर नगर आयुक्त आश्वस्त हैं. उन्होंने ब्लीचिंग का छिड़काव भी करने को कहा.
शहर में कई जगहों पर दिखा कूड़ा : इस सफाई के बाद भी शहर के कई जगहों पर कुड़ा दिखाई दिया. आदमपुर चौक, आकाशवाणी चौक, बरारी हाउसिंग बोर्ड चौक, सब्जी चौक, तिलकामांझी चौक सहित शहर के कई जगहों पर नाला का पानी सड़काें पर बहा.
शहर की सफाई को लेकर सभी पार्षद हुए एकजुट
सफाई नहीं होने से नाला जाम, सड़क पर फैला पानी.
आज करेंगे आमरण-अनशन, श्रम कार्यालय जाकर श्रम पदाधिकारी को दिया ज्ञापन
नगर आयुक्त ने कहा, बोनस देंगे पर अनुशासन तोड़नेवालों से नहीं होगा समझौता
दैनिक सफाईकर्मियों ने गिरफ्तार कालीचरण हरि की बिना शर्त रिहाई की मांग की
शहर में देर रात तक हो रही सफाई,सुबह भी चलाया जा रहा सफाई कार्य
मेयर ने कहा, निगम हमेशा वार्ता के लिए तैयार
वहीं मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि निगम हमेशा वार्ता के लिए तैयार. शहर सब का है, सबको मिलकर शहर की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पहल करनी चाहिए.
नगर आयुक्त से करेंगे बात : नगर विकास मंत्री : वहीं सफाईकर्मियों की हड़ताल पर नगर विकास मंत्री महेश्वी हजारी ने कहा कि वह हजारीबाग में हैं. पटना पहुंचकर नगर आयुक्त से इस मामले पर बात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement