बांका में सड़कों की उड़नदस्ता टीम करेगी जांच
Advertisement
अधिकािरयों के साथ बैठक करते डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव.
बांका में सड़कों की उड़नदस्ता टीम करेगी जांच भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रमंडलीय स्तर की बैठक में बांका में बन रही कई सड़कों के निर्माण में अनियमितता की शिकायत होने की बात कही. उन्होंने इन सड़कों के निर्माण कार्य की जांच मुख्यालय स्तर पर कराने के लिए कहा. जल्द ही मुख्यालय की […]
भागलपुर : डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रमंडलीय स्तर की बैठक में बांका में बन रही कई सड़कों के निर्माण में अनियमितता की शिकायत होने की बात कही. उन्होंने इन सड़कों के निर्माण कार्य की जांच मुख्यालय स्तर पर कराने के लिए कहा. जल्द ही मुख्यालय की उड़नदस्ता टीम संबंधित सड़कों के सैंपल लेगी. इस सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जायेगी.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बांका के पुनसिया धौरेया, भागलपुर हसडीहा व बौंसी चांदन डैम रोड एवं महुआडीह ढाका मोड़ रोड को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. सड़क की मुख्य अभियंता उड़नदस्ता टीम जांच कर रिपोर्ट देगी. इससे पहले कार्यपालक अभियंता धौरेया प्रमंडल ने कहा कि पिछले दिसंबर से फरवरी तक बारिश के कारण बिटुमिनस काम बाधित हुआ, जो अब शुरू कर देंगे. डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया कि इस प्रमंडल में अभी 43 किलोमीटर पथ सिंगल लेन हैं, इसे इंटरमीडियेट लेन में अपग्रेड करने की कार्रवाई की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement