पीरपैंती : प्रखंड की रानी दियारा पंचायत के ज्ञानवती टपुआ गांव में गुरुवार को गंगा में स्नान करने गया रघुनंदन उर्फ बोनी पासवान का पुत्र शुभम कुमार (10) डूब गया. उसके साथ स्नान कर रहे बच्चों ने शोर मचाया, तो गांव के सुनील सौरभ, सियाराम मंडल, प्रकाश पासवान, राजेश कुमार, भगवान पासवान, बबलू, ललन, संजय अशोक, सुमन आदि ने डूबे बच्चे को खोजने का काफी प्रयास किया.
शाम तक बच्चे का कहीं पता नहीं चला. रात होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गयी. ग्रामीणों ने कहा कि सवेरे बालक की फिर से तलाश की जायेगी. इधर बालक के डूबने से उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके घार चूल्हा नहीं जला है. गांव में भी मायूसी है.