21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएनबी व अन्य कॉलेजों में शुरू होंगे नये कोर्स

रुसा के तहत कॉलेजों ने भेजा प्रस्ताव, कम खर्च में रोजगारपरक पढ़ाई भागलपुर : निकट भविष्य में भागलपुर के भी कॉलेजों में छात्र-छात्रओं को उन पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने का मौका मिलेगा, जिसके लिए वे दूसरे शहरों या राज्यों की ओर रुख करते हैं. टीएनबी कॉलेज में जहां एमसीए कोर्स शुरू होगा, वहीं एसएम कॉलेज […]

रुसा के तहत कॉलेजों ने भेजा प्रस्ताव, कम खर्च में रोजगारपरक पढ़ाई

भागलपुर : निकट भविष्य में भागलपुर के भी कॉलेजों में छात्र-छात्रओं को उन पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने का मौका मिलेगा, जिसके लिए वे दूसरे शहरों या राज्यों की ओर रुख करते हैं. टीएनबी कॉलेज में जहां एमसीए कोर्स शुरू होगा, वहीं एसएम कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन, क्लिनिकल न्यूट्रीशन एंड डाइटेटिक्स आदि कोर्स शुरू किये जायेंगे.

एसएम कॉलेज में शुरू होनेवाले उक्त सभी पाठ्यक्रम भागलपुर के लिए ही नहीं, बल्कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए भी नया होगा. इन तमाम पाठ्यक्रमों को शुरू करने के लिए रुसा (राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान) के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजने के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है.

इसके लिए राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव के माध्यम से सभी कॉलेजों को फॉर्म उपलब्ध कराया था. सरकार के निर्देश के अनुसार प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया है कि किस कोर्स को शुरू करने व चलाने के लिए आगामी पांच वर्षो में कितनी रकम की जरूरत होगी. मारवाड़ी कॉलेज ने बुनियादी सुविधा में विकास के लिए प्रस्ताव भेजा है. मारवाड़ी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एमएसएच जॉन ने बताया कि उनके कॉलेज में जगह की कमी है.

लिहाजा जो पाठ्यक्रम चल रहे हैं उसके लिए जो बुनियादी सुविधा उपलब्ध है, उससे काम नहीं चल पा रहा है. रुसा के अंतर्गत इसका सुदृढ़ीकरण हो जाने के बाद छात्रों को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी. टीएनबी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ गोपाल प्रसाद यादव व एसएम कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ उषा कुमारी ने विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेज दिये जाने की बात बतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें