7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का फीडबैक लेने आया हूं

प्रमंडलीय दौरे पर पहली बार भागलपुर आये डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कहा भागलपुर : पहली बार प्रमंडलीय दौरे पर निकले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को भागलपुर आये. दो दिवसीय दौरे पर आये डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 माह के दौरान महागंठबंधन की सरकार ने जो काम किया है, उसका फीडबैक लोग देंगे. वह […]

प्रमंडलीय दौरे पर पहली बार भागलपुर आये डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कहा

भागलपुर : पहली बार प्रमंडलीय दौरे पर निकले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को भागलपुर आये. दो दिवसीय दौरे पर आये डिप्टी सीएम ने कहा कि 10 माह के दौरान महागंठबंधन की सरकार ने जो काम किया है, उसका फीडबैक लोग देंगे. वह जनता के बीच फीडबैक लेने के लिए आये हैं. वह प्रमंडलीय दौरा करके यह काम करेंगे. इस कड़ी में सबसे पहले भागलपुर प्रमंडल की जनता का फीडबैक लेंगे. यहां जनता से सीधा संवाद करेंगे और उस संवाद से जो भी निकलेगा, उसके आधार पर आगे की योजना में सुधार होगा. शहर में घुसते ही चंपा पुल के पास राजद कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया.
जनता का फीडबैक…
एनएच-80 के समानांतर सड़क बनाने को केंद्र के पास भेजा गया डीपीआर : शहरी क्षेत्र की समस्या पर उन्होंने कहा कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल निश्चित बनेगा. एनएच-80 की दुर्दशा पर बोले कि इसके समानांतर सड़क बनाने का डीपीआर केंद्र को भेजा है. तत्काल उसके चलने लायक बनाने के लिए मेनटनेंस चलता रहेगा. शाम में नवगछिया के विजय घाट पुल के पास जनसभा में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संदर्भ में चुटकी लेते हुए कहा कि वे झूठ तो बोलते नहीं हैं.
उन्होंने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री बना दें और सभी को 15-15 लाख रुपया दिया जायेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि वे ईमानदार हैं, सच्चे हैं और काम में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके ऊपर जो भरोसा किया है उस पर खरा उतरने का काम करेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि विजयघाट पुल पर फरवरी तक एप्रोच पथ का काम शुरू होगा. वहीं पीपा पुल पर स्टडी चल रही है, यह भी मांग पूरी हो जायेगी. इस दौरान उन्होंने बाबा बिशु राउत सेतु के एप्रोच पथ, आरओबी, विक्रमशिला सेतु व संपर्क पथ का निरीक्षण किया और साथ ही स्थानीय अधिकारियों से जानकारी ली.
जगह-जगह डिप्टी सीएम का हुआ स्वागत
नवगछिया के कदवा में ग्रामीणों को किया संबोधित
बिहार में शराबबंदी व महिला आरक्षण लागू करने पर की बात
विपक्ष पर बोला हमला, कहा, समय पर दूंगा जवाब : अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने परिसदन में पत्रकार वार्ता में सरकार की तरफ से बेबाक राय दी. विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके परिवार और पार्टी को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है. मगर मैं अभी उनसे नहीं उलझूंगा. मैं काम पर विश्वास करता हूं. समय आने पर सभी को जवाब दूंगा. इस दौरान विपक्ष के नेता सुशील मोदी को अफवाह मियां कहा. उन्होंने कहा कि विपक्ष पुराने दौर से नहीं निकल पा रहे हैं. वे यह नहीं चाहते कि महागंठबंधन की सरकार चले. वे समझ लें कि महागंठबंधन में कोई दरार नहीं है.
पत्रकारों को संबोधित करते िडप्टी सीएम तेजस्वी यादव. साथ में हैं भागलपुर सांसद बुलाे मंडल व बांका सांसद जयप्रकाश यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें