19 सितंबर से राहत के स्तर पर है दिन-रात का तापमान
Advertisement
धूप-छांव व बारिश तले बीतेगा पितृ पक्ष
19 सितंबर से राहत के स्तर पर है दिन-रात का तापमान भागलपुर : अश्विन मास में ही मौसम कार्तिक बनने को है. दिन हाे या रात. मौसम के तेवर नरम है. अभी हस्त नक्षत्र बीता भी नहीं है कि सितंबर माह में 200 एमएम बारिश हो चुकी है. तापमान तो इस स्तर पर आ चुका […]
भागलपुर : अश्विन मास में ही मौसम कार्तिक बनने को है. दिन हाे या रात. मौसम के तेवर नरम है. अभी हस्त नक्षत्र बीता भी नहीं है कि सितंबर माह में 200 एमएम बारिश हो चुकी है. तापमान तो इस स्तर पर आ चुका है मानो कि यह अश्विन मास न हाेकर क्वार का महीना हो. मौसम विभाग के अनुसार पितृपक्ष की समाप्ति 30 सितंबर तक मौसम की नरमी व माॅनसून की मेहरबानी कहीं ज्यादा तो कहीं कम रहेगी. पूरी आशंका है कि हस्त नक्षत्र में बारिश हो और नवरात्र के रंग में भंग घुल जाये.
अगस्त माह में औसत बारिश से आधी बरसात हुई थी, लेकिन सितंबर माह में शानदार बारिश हुई. सितंबर माह बीतने में अभी पांच दिन बाकी है और अब तक 200 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक हर दिन बारिश होने की संभावना है. यूं कह लें कि 30 सितंबर तक हर रोज कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement