27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी में होगा कोसी कॉलेज का नैक मूल्यांकन

खगड़िया. विचार सही हो, काम करने की इच्छा हो तो कोसी महाविद्यालय नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड प्राप्त कर सकता है. उक्त बातें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा. रामाशंकर दूबे ने शुक्रवार को कोसी महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन के लिए […]

खगड़िया. विचार सही हो, काम करने की इच्छा हो तो कोसी महाविद्यालय नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड प्राप्त कर सकता है. उक्त बातें तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा. रामाशंकर दूबे ने शुक्रवार को कोसी महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन के लिए कोसी महाविद्यालय का प्रयास सराहनीय है. जबसे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रामपूजन सिंह बने हैं तब से लगातार सुधार हो रहा है.

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ शिक्षा की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कोसी व महिला महाविद्यालय भी नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड प्राप्त कर सकता है. कोसी महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है. कदाचार मुक्त परीक्षा होती है. इकोनॉमिक बैक ग्राउंड भी मूल्यांकन में आधार बनता है.

किसको मिला है ग्रेड
कुलपति श्री दूबे ने बताया कि टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज को ए ग्रेड, नवगछिया कॉलेज, एफलियेटेड महादेव कॉलेज को बी ग्रेड प्राप्त हो चुका है. नैक मूल्यांकन के बाद ग्रेड मिलते ही यूजीसी द्वारा राशि मिलने लगता है. अभी 20 करोड़ रुपये मिलना है. रूपये मिलते ही महाविद्यालय के इंफ्रास्ट्रेक्चर (आधारभूत संरचना) को मजबूत किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें