गोपालपुर : पंचायत निधि की राशि वसूली के मामले में गोपालपुर के तत्कालीन पंचायत सचिव प्रजापति चौधरी पर बीडीओ डाॅ रत्ना श्रीवास्तव ने जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, भागलपुर से नीलाम पत्र दायर करने की अनुशंसा की है. प्रजापति चौधरी 31 अगस्त 2015 को प्रखंड कार्यालय बिहपुर से सेवानिवृत हो चुके हैं.
श्री चौधरी गोपालपुर प्रखंड मैं ग्राम पंचायत गोपालपुर डिमाहा ,सुकटिया बाजार एवं डुमरिया चपरघट के पंचायत सचिव थे. इन्होंने अपने कार्याकाल में तीनों पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के मद में एक करोड़ 56 लाख 25 हजार चार सौ रुपये की निकासी की थी. इनके स्थानांतरण के बाद इनकी जगह राजेंद्र मंडल पंचायत सचिव बने. श्री मंडल ने प्रतिवेदित किया कि निकासी की गयी राशि के व्यय से संबंधित एक भी अभिलेख, योजना पंजी व मापी पुस्तक प्रभार में नहीं दिया गया.