सन्हौला : सन्हौला में दुर्गा पूजा और मुहर्रम के दौरान जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. यह जानकारी सन्हौला थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में सन्हौला थाना के पुअनि पूरन टूड्डू ने दी. उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को मुहर्रम का पहलाम है. इस कारण थाना अंतर्गत स्थािपत होने वाली सभी प्रतिमाओं का विसर्जन 11 अक्तूबर को कर लें. उन्होंने बताया कि विसर्जन के कारण व पहलाम के वक्त बिजली काट दी जायेगी.
दुर्गा पूजा के मेला के दिन से लेकर पहलाम तक सड़क पर सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. मदरसा के पास टेंपो स्टैंड चार-पांच दिनों के लिए हटाया जायेगा. बैठक में सन्हौला के बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि अनुज झा, पूर्व मुखिया मो कलामउद्दीन,रसीफ आलम, मंसूर आलम, मनोज सर्राफ आदि मौजूद थे.