भागलपुर: खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन कार्ड का वितरण यथासंभव 15 फरवरी तक कर दें. 15 फरवरी के बाद अधिकांश लाभुकों के हाथों में राशन कार्ड होना चाहिए, ताकि वह इसी माह से इस योजना का लाभ उठा सकें. यह बात सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने दिये.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला की ओर से बताया गया कि अब तक 1528 मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. जिला में फिलहाल 72 पैक्सों द्वारा खरीद कार्य किया जा रहा है.
डीएम बी कार्तिकेय ने कहा कि खरीद में रुचि नहीं लेने वाले छह पैक्सों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला से डीएम के अलावा अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक शोभेंद्र चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र कुमार आदि उपस्थित थे.