डीएम से की शिकायत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Advertisement
बाढ़पीड़ितों के मुआवजे में घूसखोरी का खेल : बुलो मंडल
डीएम से की शिकायत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भागलपुर : भागलपुर के सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रदत्त क्षतिपूर्ति के सर्वे में घूसखोरी का खेल चल रहा है. ऐसा करने वाले लाेग यह काम न करें, नहीं तो वह […]
भागलपुर : भागलपुर के सांसद सह युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रदत्त क्षतिपूर्ति के सर्वे में घूसखोरी का खेल चल रहा है. ऐसा करने वाले लाेग यह काम न करें, नहीं तो वह जेल जायेंगे. सांसद श्री मंडल अपने तिलकामांझी स्थित आवास पर गुरुवार को पत्रकार वार्ता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पीरपैंती विधान सभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों के निरीक्षण में पाया कि क्षतिपूर्ति सर्वे में कुछ लोग बाढ़ पीड़ितों से 100 से 500 रुपये ले रहे हैं.
इसकी शिकायत डीएम से करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राजद कार्यकर्ता व पदाधिकारी बाढ़ प्रभावित गांवों में हो रहे राहत कार्यों का मूल्यांकन करते रहे. सांसद ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के नुकसान की भरपाई तो वह नहीं कर सकते हैं, लेकिन फसल व गिरे घरों की क्षतिपूर्ति के एवज में इतना दिला देंगे कि उन्हें अन्य प्रदेशों की तरह आत्महत्या या पलायन की स्थिति न पैदा हो सके. सांसद ने पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारियों से कहा कि जिन सड़कों का मरम्मतीकरण का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है, उसे सात दिनों में शुरू करा दें.
सांसद ने कहा कि कोई समस्या हो तो राजद के किसी भी पदाधिकारी-कार्यकर्ता या उन्हें बतायें, समस्याओं का निदान किया जायेगा. सड़क-निर्माण की गड़बड़ियों को दूर किया जायेगा.
बाढ़ के स्थायी निदान की जरूरत : बाढ़ से निबटने के लिए स्थायी निदान की पैरवी करते हुए सांसद श्री मंडल ने कहा कि इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को साथ-साथ काम करते हुए सूबे की सभी नदियों को जोड़ने पर काम होना चाहिए.
इस्माइलपुर-जाह्नवी चौक तक के बांध निर्माण के लिए लगायेंगे पूरी ताकत : सांसद श्री मंडल ने इस्माइलपुर से लेकर जाह्नवी चौक तक बांध न बनने को नवगछिया में आयी बाढ़ का कारण बताया. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार ने साल 2011 इस बांध को बनाने का प्रस्ताव भेज दिया था. लेकिन आज तक बांध नहीं बनाया गया. अब इसके लिए पूरी ताकत से लगूंगा.
अब आकलन राशि के लिए राजद करेगा आंदोलन : सांसद ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारों पर कटान की जद में आ रहे गांवों को बचाने के लिए राज्य सरकार पूरी ताकत लगायेगी. केंद्र द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान का जो आकलन किया गया है उसे दें. अगर नहीं होता है या फिर बाढ़ के स्थायी निदान के लिए केंद्र सरकार सहयोग नहीं करती है तो आगामी दिनों में राजद आंदोलन करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement