Advertisement
11 साल बाद आज जेल से बाहर आयेंगे मो शहाबुद्दीन
भागलपुर : भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन शनिवार को जेल से रिहा होंगे. पटना हाइकोर्ट से बेल मिलने के बाद शुक्रवार को उनके समर्थक रिलीज ऑर्डर का इंतजार करते रहे पर देर शाम तक सीवान से रिलीज ऑर्डर नहीं आने के बाद यह तय हो गया कि उनकी रिहाई शनिवार […]
भागलपुर : भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा में बंद पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन शनिवार को जेल से रिहा होंगे. पटना हाइकोर्ट से बेल मिलने के बाद शुक्रवार को उनके समर्थक रिलीज ऑर्डर का इंतजार करते रहे पर देर शाम तक सीवान से रिलीज ऑर्डर नहीं आने के बाद यह तय हो गया कि उनकी रिहाई शनिवार को होगी. सूत्रों की मानें तो पूर्व सांसद का रिलीज ऑर्डर सीवान से देर शाम भेजा गया है जो देर रात या शनिवार सुबह तक भागलपुर पहुंचने की उम्मीद है. कागजी कार्रवाई शनिवार की सुबह शुरू हो पायेगी. मो शहाबुद्दीन की 11 साल बाद जेल से रिहाई होने वाली है. उनकी रिहाई को यादगार बनाने के लिए उनके समर्थक भागलपुर पहुंच गये हैं. जेल से निकलते ही उनका स्वागत होगा. राजद के कई नेता के भी रिहाई के समय मौजूद होने की उम्मीद है.
दिन भर कोर्ट में खंगाले जाते रहे मुकदमों के अभिलेख : जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को सीवान में शहाबुद्दीन के अधिवक्ता मोबिन अहमद ने बेल बांड दाखिल किया, जिसका अध्ययन करने के बाद विशेष अदालत ने पूर्व के विभिन्न मुकदमों के अभिलेखों का मुआयना किया. इस काम में पूरा दिन गुजर गया. आखिरकार अभिलेखों का अध्ययन करने के दौरान पूर्व में जारी प्रोडक्शन वारंट को मंडल कारा में वापस करने की प्रक्रिया पूरी की गयी. साथ ही हाइकोर्ट से मिली जमानत अर्जी को स्वीकृत करते हुए रिहाई के लिए अभिलेख मंडल कारा को भेजा गया, जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद विशेष अदालत के आदेशपाल रमेश कुमार ने देर शाम मंडल कारा को कोर्ट का आर्डर उपलब्ध कराया. जेल प्रशासन के मुताबिक रिलीज आर्डर लेकर यहां से पुलिस भागलपुर के लिए रवाना हो गयी है, जो वहां तड़के पहुंच जायेगी.
दिन भर सामान्य रहे जुमे की नमाज भी पढ़ी
सूत्रों की मानें तो बेल मिलने के बाद से ही पूर्व सांसद के चेहरे पर सालों बाद अपनों के बीच होने की खुशी झलक रही है. शुक्रवार को उन्होंने जुमे की नमाज भी अदा की. जेल में बंद कैदी दिन भर जेल अस्पताल में उनसे मुलाकात करने पहुंचते रहे. शुक्रवार की देर शाम तक रिलीज ऑर्डर नहीं मिलने के बावजूद जेल प्रशासन कागजात इकट्ठा करने में लगा रहा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद रिहाई में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
हुआ मेडिकल चेकअप अब बेल्ट भी नहीं लगाते
जेल से रिहाई के पहले विशेष केंद्रीय कारा के अस्पताल में मो शहाबुद्दहीन के स्वास्थ्य की जांच की गयी. डॉक्टर की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. सूत्रों की मानें तो पूर्व सांसद का स्वास्थ्य ठीक बताया गया. शहाबुद्दीन के कमर दर्द की परेशानी भी अब पहले के मुकाबले कम है. पहले वे कमर में बेल्ट लगाते थे पर अब बेल्ट भी लगाने की उन्हें जरूरत महसूस नहीं होती.
जेल खुलने के बाद कागजी प्रक्रिया की जायेगी पूरी
शनिवार को सुबह लगभग पौने छह बजे जेल खुलने के बाद ही मो शहाबुद्दीन के रिहाई को लेकर कागजी कार्रवाई शुरू की जायेगी. जेल खुलते ही जेल प्रशासन को रिलीज आॅर्डर उपलब्ध करा दिया जायेगा. रिलीज ऑर्डर मिलने के बाद उनकी रिहाई को लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement