सुलतानगंज/अकबरनगर : सुलतानगंज और अकबरनगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. मध्य विद्यालय मसदी में प्रखंड साक्षरता कार्यालय द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. इससे पहले प्रखंड प्रमुख अर्पणा कुमारी, केआरपी कल्पना कुमारी, समन्वयक दिनेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. किसनपुर पंचायत में मुखिया पूनम, खेरैहिया में पालो मंडल, अकबरनगर में उषा देवी,
ई चिचरौन में शफीना खातून, महेशी में उपमुखिया दरसी देवी, अब्जुगंज में मनाेरमा देवी, असियाचक में संतोष कुमार, भीरखुर्द में संजीव कुमार सुमन, कमरगंज में भरत यादव, मिरहटी में मदन कुमार ने झंडोत्तोलन किया. कई जगहों पर सांस्कृति कार्यक्रम, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर वरीय प्रेरक दिलीप कुमार दिवाना, विकेश कुमार, बसंत कुमार, चंद्रशेखर साह, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
पीरपैंती. परसबन्ना पंचायत के वरीय प्रेरक हलसी प्रसाद कुशवाहा उर्फ शंभू के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मध्य विद्यालय किसनीचक के प्रांगण में रैली निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधांशु शेखर राजहंस, प्रीति सागर, संध्या कुमारी आदि के अलावा शिक्षकगण टोला सेवक व विकास मित्र शामिल थे. वहां चंपा देवी बालिका उच्च विद्यालय शेरमारी में भी प्रधानाचार्य उषा कुमारी मुखिया के नेतृत्व में साक्षरता रैली निकाली गयी जो विद्यालय परिसर से निकलकर प्रखंड कार्यालय तक गया. रैली में मो महताब आलम, चुन्नु लोहरा, राजीव रंजन, अर्चना कुमारी आदि के अलावा अनेक छात्र-छात्रा शामिल थे.
घोघा . आदर्श मध्य विद्यालय घोघा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अशोक कुमार के नेतृत्व में साक्षरता रैली निकाली गयी. इसमें छात्र-छात्रा, शिक्षक-शिक्षिका के अलावा वरीय प्रेरक रेशमी कुमारी, टोला सेवक गणेश आदि शामिल थे.