भागलपुर : षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय की अदालत ने 10 वर्ष पुराने मामले में आरोपित पप्पू पंडित को दोषी करार दिया. नौ सितंबर को सजा सुनायी जायेगी. डकैती की योजना व पुलिस पर फायरिंग मामले में हो रही सुनवाई में उसके अन्य पांच साथी अभी भी फरार चल रहे हैं. तीन साथी शत्रुघ्न पासवान, विलास यादव व सोनू चौधरी कोर्ट में शुरुआती ट्रायल में पेश हुए और उसके बाद फरार हो गये. मौके से पुलिस के हाथ से निकला चंदन कुमार और कृष्णा चौधरी अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं. मामले में सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक किशोर यादव और बचाव पक्ष से सुधीर पांडेय ने पैरवी की.
Advertisement
कोर्ट पेशी के दौरान दो आरोपित फरार, नहीं पकड़ सकी पुलिस
भागलपुर : षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय की अदालत ने 10 वर्ष पुराने मामले में आरोपित पप्पू पंडित को दोषी करार दिया. नौ सितंबर को सजा सुनायी जायेगी. डकैती की योजना व पुलिस पर फायरिंग मामले में हो रही सुनवाई में उसके अन्य पांच साथी अभी भी फरार चल रहे हैं. तीन साथी शत्रुघ्न […]
ट्रायल के दौरान आरोपित होते रहे फरार. 15 मई 2006 को जिला स्कूल में पुस्तक मेला के दौरान काेतवाली थाना की पुलिस डकैती की योजना बनानेवाले आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस और आरोपितों के बीच फायरिंग होती है. मौके से दो आरोपित चंदन कुमार और कृष्णा चौधरी फरार हो जाते हैं. चार आरोपित शत्रुघ्न पासवान, पप्पू पंडित, विलास यादव और सोनू चौधरी पकड़े जाते हैं.
शुरुआत में चारों आरोपित सुनवाई की तिथि में पेश हो रहे थे. एक-एक करके तीन आरोपित कोर्ट में आना बंद कर दिये. इसमें सबसे पहले सोनू चौधरी (वर्ष 2006 से) और वर्ष 2010 से शत्रुघ्न पासवान और विलास यादव ने सुनवाई तिथि पर आना बंद कर दिया. कोर्ट ने सभी को फरार घोषित कर दिया. ट्रायल के दौरान पप्पू पंडित भी फरार हो गया था, लेकिन वर्ष 2016 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
तीन अलग-अलग टीम ने की थी कार्रवाई. जिला स्कूल के पुस्तक मेला में छापेमारी करने गयी पुलिस तीन अलग-अलग ग्रुपों में थी. एक में कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल नाथ चोपड़ा, दूसरे में श्रीकांत मंडल व तीसरे में मोबाइल टीम गणेश प्रसाद ठाकुर थे. आरोपित ने गणेश प्रसाद ठाकुर को पहचान लिया, जिसके बाद आरोपित ने फायरिंग करनी शुरू कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement