10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक चालकों का फूटा आक्रोश, रोड जाम

आक्रोश. कई दिनों से ठप है जगदीशपुर-बांका मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण जगदीशपुर से बांका तक फंसे ट्रक चालकों का सब्र का बांध टूट गया. चालकों ने दुमका मार्ग को दो घंटे जाम कर दिया. इससे राहगीरों व बाइक सवार को काफी परेशानी हुई. जगदीशपुर पुलिस ने ट्रक […]

आक्रोश. कई दिनों से ठप है जगदीशपुर-बांका मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन

बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण जगदीशपुर से बांका तक फंसे ट्रक चालकों का सब्र का बांध टूट गया. चालकों ने दुमका मार्ग को दो घंटे जाम कर दिया. इससे राहगीरों व बाइक सवार को काफी परेशानी हुई. जगदीशपुर पुलिस ने ट्रक चालकों से बात कर उनकी समस्या से वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत करा उनकी समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दे जाम हटवाया.
जगदीशपुर : बाढ़ से सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण 10 दिनों से जगदीशपुर के सन्हौला मोड़ से बांका तक फंसे ट्रक चालकों का धैर्य जवाब दे गया और सोमवार को ट्रक चालकों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए लगभग दो घंटे तक दुमका मार्ग को टायर जला कर जाम कर दिया. ट्रक चालकों का आरोप था कि प्रशासन के लचर रवैये से वह भूखे प्यासे ट्रक में लोड सामान के साथ पड़े हैं. कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. नो इंट्री में बिहार, बंगाल, झारखंड,
ओडिशा आदि राज्यों के ट्रक फंसे हैं. जिन सामान की डिलिवरी एक सप्ताह पूर्व ही हो जानी थी उसकी डिलिवरी अभी तक नहीं हुई है. अब तो पैसे भी खत्म होने लगे हैं. जाम के दौरान ट्रक चालकों ने बाइक सवार और अन्य राहगीरों को भी जाने से रोक रहे थे, जिसके कारण यात्रियों और ट्रक चालकों में तीखी नोकझोंक व हल्की झड़प हुई. ट्रक चालकों ने बताया कि रात्रि में ट्रकों के ईद-गिर्द चोर उचक्के घूमते रहते हैं और मौका पाते ही ट्रक से सामान गायब कर देते हैं.
कुछ ट्रक चालकों से हथियारबंद अपराधियों ने पैसे भी छिन लिये. ट्रक चालकों ने स्थानीय पुलिस पर भी कई आरोप लगाये और कहा कि जब नो इंट्री सभी ट्रकों के लिए है तो फिर पैसे लेकर कुछ ट्रकों को क्यों छोड़ा जाता है. जिन ट्रकों को भागलपुर जाना है, उसे भी नहीं जाने दिया जाता है. करीब दो घंटे तक जाम रहने के बाद जगदीशपुर पुलिस ने ट्रक चालकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा और
समाधान का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद ट्रक चालकों ने जाम को हटाया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने भी ट्रक चालकों से बात की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जो खिरीबांध और भागलपुर जाने वाले ट्रक ही नो इंट्री के दौरान निकलते हैं, लेकिन भागलपुर से बाहर जाने वाले ट्रकों को तब तक नहीं छोड़ सकता है जब तक वरीय अधिकारियों का आदेश नहीं मिल जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें