19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजा शहर

कहलगांव : शहर स्थित दो पूजा पंडालों में गणेश की प्रतिमा स्थापित व पूजा-अर्चना के साथ ही गणेश महोत्सव सोमवार से शुरू हो गया. शहर के चप्पे-चप्पे में गणपती बप्पा मोरया के जयकारे सहित ॐ गं गणपतये नमः मंत्र की जाप से पूजा-पंडाल गुंजायमान हो उठा है. कला कुंज परिषद ने इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला […]

कहलगांव : शहर स्थित दो पूजा पंडालों में गणेश की प्रतिमा स्थापित व पूजा-अर्चना के साथ ही गणेश महोत्सव सोमवार से शुरू हो गया. शहर के चप्पे-चप्पे में गणपती बप्पा मोरया के जयकारे सहित ॐ गं गणपतये नमः मंत्र की जाप से पूजा-पंडाल गुंजायमान हो उठा है. कला कुंज परिषद ने इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला के खेल मैदान में आकर्षक व भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया है. मैदान में दो दर्जन से भी अधिक मनोरंजन व खाने के स्टॉल लगे हुए हैं.

जागृति क्लब ने भी पूजा पंडाल में गणपती की प्रतिमा स्थापित की है. मेले का दृश्य दोनों ही पूजा पंडाल में देखने लायक है. कला कुंज परिषद में यजमान के रूप में संजय यादव व पत्नी सुनीता देवी पूजा-अर्चना करा रही है. जागृति क्लब में यजमान के रूप में दो जोड़ी सजन चौधरी संग पत्नी पिंकी देवी व भवेश गुप्ता संग पत्नी ममता देवी पूजा पर बैठी हैं. पंडित निलेश शास्त्री पुजारी के रूप में उपस्थित हैं.पीरपैंती प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सुंदरपुर स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया गया.

सोमवार को मुख्य यजमान पिंकी व विकास गुप्ता पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. पंडाल में पूजा करने वालों का तांता लगा रहा. आयोजकों की ओर से सोमवार को प्रख्यात भोजपुरी गायक मधुबन निवासी मदन ठाकुर द्वारा लोक गायन तथा मंगलवार की रात जागरण का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार, उमेश, नित्यानंद, शंभु, चंदन, शिवशंकर आदि की भूमिका सराहनीय है. दूसरी ओर नवगछिया प्रतिनिधि के अनुसार सत्यनारायण मंदिर रोड में भगवान गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. भगवान गणेश की प्रतिमा को अद्भुत रूप दिया गया है. पंडाल को हल्की रोशनी से सजाया गया है. पूजा कमेटी के रवि शर्मा ने बताया कि पुजारी श्री सुरेंद्र बाबा के द्वारा पूजा सुबह 10 बजे शुरू की गयी. संध्या सात बजे से कथा का माताओं ने श्रवण किया. महाआरती हुई. मंगलवार को सुबह दूर्वा अर्पण किया जायेगा. गुरुवार को संध्या चार बजे विसर्जन बाजार के मुख्य मार्ग होते हुए गोशाला के तालाब में किया जायेगा.

नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के मधुरापुर बाजार के बापू द्वार चौक व शिवाजी चौक व भ्रमरपुर बाजार में व्यवसायी व युवाओं ने पंडाल बनाकर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. गणेश महोत्सव को लेकर पूरे प्रखंड का माहौल गणपत्ति बप्पा मोरया से गुंजायमान था. अभाविप नारायणपुर इकाइ के नगर मंत्री सुमित कुमार की अगुवाई में बापू द्वार चौक, अभाविप के विश्वविद्याल संयोजक संजय झा व शिवाजी चौक पर युवा व्यवसायी के सानिध्य में प्रतिमा स्थापित कर महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं. प्रतिमा का विसर्जन अाठ सितंबर को होगा. महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस मुस्तैद दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें