भागलपुर : भादो की अमावस्या पर शहर के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को मां भद्र काली का पूजन धूमधाम से हुआ. मध्य रात्रि में माता का पट खुला और वैदिक विधि-विधान से पूजन कराया गया. मिनी मार्केट रोड मुंदीचक में बुधवार को मध्य रात्रि में प्रतिमा स्थापित की गयी. प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा से लेकर पूजन और भोग लगा खिचड़ी का भंडारा हुआ.
सामाजिक कार्यकर्ता कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि गुरुवार को मां भद्र काली की प्रतिमा आम लोगों के पूजन के लिए विराजमान रहेगी और मेला लगेगा. दोपहर दो बजे भंडारा होगा. मिरजानहाट हसनगंज रोड में मंदिर में रात्रि 12 बजे पंडितों द्वारा वैदिक विधि-विधान से पूजन कराया. तंत्रिक विधि से मां काली की पूजा: भादो अमावस्या में जेल रोड स्थित गांधी ग्राम में तांत्रिक विधि से मां काली की पूजा हुई. तांत्रिक आशुतोष प्रभाकर ने मध्यरात्रि में तंत्र विद्या से मां की पूजा की. मौके पर ओमप्रकाश मिश्र, संजू घोषआदि उपस्थित थे.