कहलगांव : कहलगांव स्थित गंगा पंप नहर परियोजना में कार्यरत जल संसाधन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी बालकृष्ण झा सहित 21 लोगों को 10 माह से वेतन नही मिला है. वेतन सहित 16 सूत्री मांगाें को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भागलपुर स्थित जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष 23 अगस्त को बिहार राज्य सिंचाई विभाग कर्मचारी यूनियन (गोप गुट) के बैनर तले धरना पर बैठ गये.
इस दौरान बालकृष्ण झा ने अपने संबोधन में वेतनभोगी कर्मचारियों की मजबूरी बतायी. बालकृष्ण झा पर आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप लगाते हुए मुख्य अभियंता धरणीधर प्रसाद ने उन्हें उसी दिन बिना स्पष्टीकरण पूछे कार्यमुक्त कर दिया और अन्य कर्मियों के डीए पर रोक लगा दी. इससे दैनिक वेतनभोगी कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.