भागलपुर: यूको बैंक अंचल कार्यालय,भागलपुर में गुरुवार को चेतना थ्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत यूको बैंक भागलपुर जिले के लिपिक वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं निचले वर्ग के कर्मचारियों के अंदर बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए जागरूकता पैदा का प्रयास किया गया.
इस अवसर पर अंचल प्रबंधक हंसराज चौधरी ने ग्राहक सेवा में सुधार लाने के लिए सुझाव दिये. स्टाफ सदस्यों को कहा कि वर्तमान समय में बैंकिंग कारोबार ग्राहक सेवा के बल पर ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि अंचल अंतर्गत जो शाखाएं है, उनके सभी ग्राहक को ऐसी सेवा प्रदान करें, जिससे कारोबार और अधिक बढ़ जाये.
बैंक अधिकारी डीपी तिवारी ने ग्राहक सेवा की गुणवत्ता बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में निजी बैंकों के सामने अपने आपको बड़ा करने के लिए ग्राहक सेवा जरूरी है. हर शाखा में भी चेतना थ्री कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में डीके घोष दिवाकर पांडेय, विनीत कुमार आदि उपस्थित थे.