भागलपुर : मानसून रूठा तो दिन-रात का पारा चढ़ने लगा. करीब दो माह में पहली बार रात का पारा 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा है. दिन का पारे चढ़ते रहने से लोगों को अब गरमी सताने लगी है. कहीं-कहीं बौछार और हल्की-फुल्की बारिश को छोड़ दें तो मौसम विभाग अगले दो-चार दिनों तक तपिश व गरमी से निजात नहीं मिलने की बात कह रहा है. जून माह के बाद पहली बार 27 अगस्त की रात में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा.
इस लेवल पर तापमान के पहुंचने से घरों की टंकियों का पानी गरम हो गया.कूलर-पंखे के नीचे भी लोगों को पसीने छूटने लगे. रविवार को दिन का तापमान भी बढ़ा. अमूमन 32-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला अधिकतम तापमान रविवार को 34.6 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान बढ़ने से लोगों को दिन में घर से बाहर निकलने पर परेशानी हुई. गरमी व पसीने से लोगों को थकान, बेचैनी महसूस हुई. रविवार को आर्दता 87 प्रतिशत व 4.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सुबह दक्षिण-पूर्वी और शाम से पूर्वी हवा बही.