भागलपुर: भागलपुर की सड़कों पर तेजी से बढ़ रहे यातायात दबाव को कम करने के लिए गंगा नदी के किनारे रिंग रोड के तर्ज पर सड़क का निर्माण सुझाया गया है. इस पर राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर के इंजीनियरों का कहना है कि पटना की तरह भागलपुर में रिंग रोड बनाना मुश्किल है.
पटना में रिंग रोड नार्थ, साउथ, इस्ट व वेस्ट एक-दूसरे से जुड़े हैं और बहुउद्देशीय उपयोग है. भागलपुर में एनएच को छोड़ कर कहीं से अन्य सड़कों जुड़ाव नहीं है. रिंग रोड के लिए एक-दूसरे सड़क से जुड़ाव होनी चाहिए. इस पर बेहिसाब खर्च होगा. कहां से आयेगी राशि.भागलपुर शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव को लेकर शहरी यातायात के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की जरूरत महसूस होने लगी है.
पिछले दिनों प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कार्ययोजना बनायी थी, जिसमें उन्होंने तीन विकल्प सुझाये थे. पहले विकल्प में सड़क का चौड़ीकरण, दूसरे विकल्प में जगह-जगह फ्लाइ ओवर का निर्माण व तीसरे विकल्प में गंगा नदी के किनारे रिंग रोड की तर्ज पर नयी सड़क का निर्माण शामिल है.