27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालपुर के एमओआइसी के वेतन पर रोक

भागलपुर: प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने गोपालपुर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) के वेतन पर रोक लगा दिया है. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया है. मंगलवार को डीआरडीए सभागार में डीडीसी की अध्यक्षता में द्वितीय प्रतिरक्षण सप्ताह की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक […]

भागलपुर: प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त (डीडीसी) राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने गोपालपुर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) के वेतन पर रोक लगा दिया है. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया है. मंगलवार को डीआरडीए सभागार में डीडीसी की अध्यक्षता में द्वितीय प्रतिरक्षण सप्ताह की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक से अनुपस्थित रहने पर एमओआइसी के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है.

प्रभारी डीएम श्री रंजन ने विशेष प्रतिरक्षण के तहत तीन से आठ जून तक आयोजित होने वाले द्वितीय प्रतिरक्षण सप्ताह की पूर्व तैयारी के लिए जिला टास्क फोर्स को कई निर्देश दिये. उन्होंने प्रतिरक्षण को लेकर समाज के कुछ वर्गो में व्याप्त भ्रांति को दूर करने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया.

बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष (2012-13) प्रतिरक्षण के लिए निर्धारित सत्र में से वास्तविक रूप से 96 प्रतिशत सत्र ही आयोजित हो पाये. प्रभारी डीएम ने वर्तमान अभियान में निर्धारित सत्र का शत-प्रतिशत आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक को डय़ू लिस्ट का परीक्षण कर इसके अनुसार वैक्सिन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा. साथ ही सीडीपीओ को डय़ू लिस्ट को नियमित रूप से अपडेट कर संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया. प्रभारी डीएम श्री रंजन ने आगामी सत्र में घुमंतू आबादी एवं ईंट भट्ठों पर कार्यरत श्रमिकों के बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस)अजीत मंडल, एसएमओ, विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें