आक्रोश. नहीं सुधरी बिजली तो आज होगा अनिश्चितकालीन जाम
Advertisement
बिजली के लिए सड़क जाम
आक्रोश. नहीं सुधरी बिजली तो आज होगा अनिश्चितकालीन जाम भोलानाथ पुल (इशाकचक) में जाम से वाहनों की लगी कतार भागलपुर : पिछले दो दिनों से दो घंटे भी बिजली नहीं मिलने पर आखिरकार इशाकचक के लोगों का धैर्य जवाब दे गया. गुरुवार शाम लगभग छह बजे बिजली-पानी को लेकर युवाओं की टीम सड़क पर उतर […]
भोलानाथ पुल (इशाकचक) में जाम से वाहनों की लगी कतार
भागलपुर : पिछले दो दिनों से दो घंटे भी बिजली नहीं मिलने पर आखिरकार इशाकचक के लोगों का धैर्य जवाब दे गया. गुरुवार शाम लगभग छह बजे बिजली-पानी को लेकर युवाओं की टीम सड़क पर उतर आयी और भोलानाथ पुल के पास बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी युवकों ने फ्रेंचाइजी कंपनी सहित जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. उन्हें भी फ्रेंचाइजी कंपनी के कारगुजारी के कारण प्रदशर्नकारियों से खरीखोटी सुननी पड़ी.
काफी आरजू-मिन्नत के बाद प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर बिजली आपूर्ति की स्थिति नहीं सुधरी, तो शुक्रवार को अनिश्चितकालीन सड़क जाम होगा. इधर, प्रदर्शनकारियों ने जाम तो हटा लिया, मगर मोनू मिश्रा के नेतृत्व में ट्रांसफॉर्मर के नजदीक पहुंचे और उसकी आरती उतरी और सबने हाथ जोड़ कर विनती की कि बिजली देवता प्रकट हो. जिस समय विनती की जा रही थी, उस वक्त बिजली कटी थी और इशाकचक सहित आसपास का मुहल्ला अंधेरे में डूबा था. प्रदर्शनकारी संजीव विधान, सोनू मिश्रा, बाबूल विवेक, राहुल, टुन्नू, शुभम,
सिट्टू आदि ने बताया कि बुधवार से लेकर गुरुवार शाम तक में बमुश्किल दो घंटे भी बिजली नहीं मिली. बंद जार पानी मंगा कर शौच आदि किया गया. स्नान तो दूर, घरों में खाना नहीं बन सका है. आठ-10 घंटे पर 10 मिनट के लिए मिलने वाली बिजली का वोल्टे लो (50 वोल्ट) के कारण मोटर नहीं चला और पानी संकट से जूझने को विवश हैं. बिजली का तांडव के कारण जीना मुश्किल हो गया है. अधिकारी को फोन करने पर रिसीव नहीं करते हैं.
कॉल सेंटर का फोन बंद हो गया है. अगर यही हाल रहा, तो पुलिस प्रशासन के बाद भी लोग नहीं समझेंगे और शहर को जल उठेगा. विधि व्यस्था संभालना पुलिस प्रशासन की वश में नहीं रहेगा और इसके जिम्मेदार फ्रेंचाइजी कंपनी ही नहीं, पुलिस प्रशासन भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement