घोघा : अपनी मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ता गुरुवार को दोपहर बाद 1:15 बजे घोघा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर धरना पर बैठ गये और रेल चक्का जाम कर दिया. इससे पहले किसान महासभा के अध्यक्ष महेश यादव व संजय मंडल के नेतृत्व में कार्यकर्ता घोघा बाजार होते हुए स्टेशन पहुंचे. रेल चक्का जाम के कारण एक मालगाड़ी को स्टेशन पर लंबे समय तक रुकना पड़ा.
इसलिए रेलवे समपार का फाटक बंद रहा. इस कारण सड़क पर भी जाम लग गया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता संजय मंडल व सीताराम दास ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है. कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कौशल, घोघा के थाना प्रभारी परशुराम सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और सारी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया. इसके बाद करबी 3:44 बजे रेल चक्का जाम समाप्त हुआ.