19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के कारण मौत, मगर सरकारी मरहम नहीं

भागलपुर : बाढ़ के कारण जिले में हर तरफ तबाही का मंजर है. लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. इस दौरान कई काल के गाल में समा रहे हैं तो कई अपने घर के आगे बाढ़ के पानी में डूब गये. बाढ़ के कारण होनेवाली इन मौत को लेकर संबंधित […]

भागलपुर : बाढ़ के कारण जिले में हर तरफ तबाही का मंजर है. लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थान की ओर पलायन कर रहे हैं. इस दौरान कई काल के गाल में समा रहे हैं तो कई अपने घर के आगे बाढ़ के पानी में डूब गये. बाढ़ के कारण होनेवाली इन मौत को लेकर संबंधित गांवों में चर्चा है, लेकिन यह शोर जिला प्रशासन के कानों तक नहीं पहुंच रहा है. इस कारण पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा नसीब नहीं हुआ. दूसरी तरफ आपदा विभाग के मानक की बात करें तो अधिकारिक तौर पर या समाचार पत्रों की सूचना पर अगर बाढ़ से मौत की सूचना का मामला प्रकाश में आता है तो कार्रवाई

की जायेगी.
जांच के बाद संबंधित पीड़ित को तत्काल मुआवजा दिया जायेगा, मगर यह मानक कागज से हकीकत नहीं बन पा रहे हैं. बताया जा रहा है जिसे मुआवजा को लेकर काम करना है, वह बाढ़ राहत में व्यस्त है.
जिला तक नहीं पहुंचा बाढ़ पीड़ितों की मौत का शोर
औपचारिक रूप में पीड़ितों के मौत का आंकड़ा नहीं
मृतक के आश्रित सरकारी मुआवजा का कर रहे इंतजार
अंचल स्तर पर नहीं की जा रही मौत की रिपोर्टिंग
राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों का खाना चखते डीएम आदेश तितरमारे.
बाढ़ से पिछले पांच दिनों में 11 मौत
18 अगस्त
गोंसाइदासपुर में टुनटुन यादव का छह वर्षीय पुत्र शिवम कुमार.
19 अगस्त
शाहकुंड प्रखंड के बेल्थू गांव में धन सिंह की 10 वर्षीय बिंदिया कुमारी.
पीरपैंती प्रखंड के तड़वा स्थित महादेव स्थान के पास पिलो मंडल का 12 वर्षीय बेटा करण मंडल.
20 अगस्त
रजंदीपुर गांव में टुनटुन मंडल के छह वर्षीय बेटे अनिकेत कुमार.
21 अगस्त
सुलतानगंज के महेशी पंचायत के पैन निवासी लालमुनि यादव का पुत्र प्रिंस कुमार चक्रवर्ती.
नारायणपुर के सिंहपुर पश्चिमी पंचायत के गनौल गांव के वार्ड-4 में पंकज चौधरी का पुत्र सत्यम.
22 अगस्त
महाश्य ड्याेढ़ी के देवीमंडल लेन में गोपाल साह का दो वर्षीय बच्चा आदित्य कुमार.
अकबरनगर के खेरैहिया पंचायत के बसंतपुर निवासी सिकंदर यादव का पुत्र पांडव कुमार.
पीरपैंती प्रखंड के बलेश्वर मंडल के पुत्र सुमन कुमार.
23 अगस्त
रजंदीपुर में दुखन रजक के पुत्र दिलीप रजक.
शहजादपुर पंचायत के अमरी बिसनपुर में एक बच्ची.
मुआवजे के लिए ये हैं मानक
मृत्यु बाढ़ के कारण का प्रमाण पत्र केस रेकर्ड में अंकित हो और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अथवा उनके नामित चिकित्सा पदाधिकारी प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे.
बाढ़ में मृत व्यक्तियों का शव बरामद नहीं होने की स्थिति में प्रशासनिक कार्रवाई का प्रावधान है. यदि शव नहीं मिलता है तो संबंधित व्यक्ति के फोटो के साथ समाचार पत्रों में संबंधित व्यक्ति के लापता होने की सूचना जिलाधिकारी द्वारा प्रकाशित करायी जायेगी. इस पर एक माह की प्रतीक्षा की जायेगी. इन मामलों में स्थानीय थाना में लापता व्यक्ति के परिजन द्वारा उसके लापता, मृत्यु होने से संबंधित सूचना, प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. इस पर कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा जांच करायी जायेगी. जांच में व्यक्ति की मृत्यु प्राकृतिक आपदा से हुई
तो उसके आश्रित को जिलाधिकारी मुआवजा करेंगे. इसमें संबंधित से बंध पत्र लिया जायेगा कि अगर भविष्य में संबंधित व्यक्ति जीवित मिला तो मुआवजा की राशि वापस कर दी जायेगी.
बाढ़ के कारण मौत होने की सूचना अंचल स्तर से नहीं आयी है. इस कारण अधिकारिक तौर पर मौत का आंकड़ा नहीं है. सुर्खियों में आयी घटनाओं पर संबंधित अंचलाधिकारी की नजर है. जो उपयुक्त होगा, किया जायेगा.
आदेश तितरमारे, जिलाधिकारी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें