भागलपुर: जय किशन शर्मा को करीब तीन फीट की दूरी से गोली मारी गयी. यह खुलासा पटना से आयी एफएसएल की जांच में हुआ है. बुधवार को एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की. जिस जगह जय किशन शर्मा को खड़े थे, ठीक उससे करीब तीन फीट की दूरी पर अपराधी थे.
अपराधी ने निशाना साधा और गोली सीधे जय किशन के सीने में जा लगी. जांच में टीम ने पुलिस के समक्ष यह सवाल भी उठाया कि घटनास्थल पर एक भी बूंद खून नहीं है. टीम ने कई चश्मदीदों से पूछताछ भी की. एक घंटे तक घटनास्थल पर रह कर टीम ने जांच की. घटनास्थल पर स्थित एक सरकारी नल के पास घास पर पुलिस को खोखा भी मिला है.
पहले से मौजूद थे अपराधी
जय किशन शर्मा की हत्या रघुनाथ सहाय लेन में हुई. वे जैसे ही गोशाला रोड से गली में घुसे अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. अपराधी पहले से ही गली में मौजूद थे. गली से निकल कर एक अपराधी को लोगों ने भागते हुए भी देखा. बुधवार को घटनास्थल की जांच में पहुंची पुलिस के समक्ष यह खुलासा हुआ है. कोतवाली इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, एसआइ सुबोध पंडित, राजेश कुमार आदि ने कई चश्मदीदों का बयान लिया.
गोली लगी, तो चिल्लाये
प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार पवन शर्मा ने पुलिस को बताया कि गोली लगने के बाद जय किशन अपना दोनों हाथ छाती पर रखे हुए थे. वे चिल्लाते हुए गली से बाहर निकले. जय किशन मारवाड़ी भाषा में चिल्ला रहे थे कि अरे गोली मार दियो रे..आवाज सुन कर कई लोग जय किशन की ओर दौड़े. जख्मी हालत में जय किशन गली से सीधे दवा दुकान तक आये. खुद टेंपो पर चढ़े और परिजनों के साथ अस्पताल गये. हालांकि जय किशन यह नहीं कह रहे थे कि गोली किसने मारी. जाहिर है वे अपराधियों को पहचानते नहीं होंगे. अपराधी को हायर किया गया होगा.
लगा रहा लोगों का आना-जाना
स्व जय किशन शर्मा के घर बुधवार को दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा. कांग्रेसी नेता अजीत शर्मा, मृत्युंजय सिंह गंगा पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. मुहल्ले के लोग, हित-परिजन भी दिन भर शर्मा जी के घर आते-जाते रहे. सभी घटना की निंदा कर रहे थे और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. कोतवाली इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, एसआइ सुबोध पंडित भी मृतक के घर गये और परिजनों का बयान लिया.