नारायणपुर : कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह 7:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से दिल्ली जाने वाली अप कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन की चैन पुलिंग कर उतरे रहे खगड़िया के महेशखुट थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी राजीव मंडल को 750 एमएल की 21 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद ने बताया कि नारायणपुर स्टेशन पर तैनात जीआरपी के सिपाही सुखदेव कुमार ने दो बैग के साथ भाग रहे राजीव मंडल को खदेड़ कर पकड़ा. महेशखुट का मो बुल्ला खान बैग के साथ भागने में सफल रहा.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जीआरपी थानाध्यक्ष बिवेकानंद प्रसाद, आरपीएफ के एसआइ मन्नु तिवारी रेल पुलिस के साथ नारायणपुर पहुंचे. छानबीन के बाद शराब के साथ पकड़े गये राजीव मंडल को बिहपुर जीआरपी थाना ला जाया गया. इस दौरान तीन ऑटो चालकों को भी हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष विवेकानंद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर शराब के साथ रेल अधिनियम के तहत चैन पुलिंग की धारा भी लगायी जायेगी. रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में खगड़िया जेल भेजा जायेगा.