Advertisement
नक्सली के कहने पर गांजा छोड़ा, थानाध्यक्ष सस्पेंड
भागलपुर : लखीसराय जिले के बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह को नक्सली से संपर्क में रहने और नक्सली के ही कहने पर पिकअप वैन में रखे गांजा के पैकेट को छोड़ देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. गंभीर आरोप लगने के बाद डीजीपी पीके ठाकुर के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़हिया […]
भागलपुर : लखीसराय जिले के बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह को नक्सली से संपर्क में रहने और नक्सली के ही कहने पर पिकअप वैन में रखे गांजा के पैकेट को छोड़ देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. गंभीर आरोप लगने के बाद डीजीपी पीके ठाकुर के आदेश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया.
नक्सली का नंबर पीएल पर था
सूत्रों की मानें तो जिस नक्सली से थानाध्यक्ष की बात हुई और उसके बाद गांजा छोड़ा गया उस नक्सली का नंबर पुलिस ने पहले से ही पीएल पर ले रखा था. दाेनों की बातचीत वरीय पुलिस अधिकारी को पता चल गयी. इसकी सूचना डीजीपी तक पहुंची और उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया. सस्पेंड किये जाने के बाद बड़हिया थानाध्यक्ष से आगे की पूछताछ की जायेगी. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है.
पिकअप जब्त किया, गांजा का पैकेट छोड़ दिया
पिकअप वैन में गांजा पकड़े जाने पर पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया. उसमें रखे गये गांजा के पैकेट्स को छोड़ दिया गया. नक्सली के एक खास को वे पैकेट्स दे दिये गये. थानाध्यक्ष को शायद ही पता होगा कि उनकी बातचीत सुनी जा रही है. नक्सल प्रभावित जिलों में कई चिह्नित नक्सलियों का नंबर पीएल पर रखा गया है ताकि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. बड़हिया की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय सख्त हुआ और डीजीपी ने वरीय पुलिस अधिकारी को कॉल कर थानाध्यक्ष को तुरंत सस्पेंड करने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement