इसके अलावा जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने काफी संख्या में बहनें भी आयीं. रक्षाबंधन को देखते हुए जेल प्रशासन ने मुलाकातियों को अन्य दिनों से ज्यादा समय दिया. इस जेल में बंद लगभग पांच सौ कैदियों को रक्षाबंधन के मौके पर राखी बांधी गयी. जेल में इस खास दिन पर भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गयी.
विशेष केंद्रीय कारा में भी रक्षाबंधन के मौके पर कैदियों को राखी बांधी गयी. इस जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए भी काफी संख्या में उनकी बहनें आयी थीं.