उन्होंने पटना के निफ्ट जैसे संस्थान को भागलपुर में आकर प्रदर्शनी लगाने के लिए कहा जायेगा. निफ्ट को स्थानीय बुनकर के उत्पाद की प्रदर्शनी लगाये ताकि ग्राहक इस ओर रुचि दिखायें. प्रदर्शनी के बाद सिल्क की बेहतर पैकेजिंग पर बल दिया जाये. अक्सर पैकेजिंग नहीं होने से अन्य जगहों की सिल्क बाजी मार लेती हैं. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से बीएयू में पैकेजिंग की मशीन दी गयी है.
बुनकर को सस्ते दर पर मशीन से उनके उत्पाद की पैकेजिंग करायी जाये और उसे बाजार में भेजा जाये. उन्होंने विभाग से सिल्क का मार्केट बनाने पर काम करने को कहा. बुनकर को मार्केट नहीं मिलने पर औने-पौने दाम में उत्पाद को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने जिले में सिल्क भवन बनाने की दिशा में कार्रवाई करने के लिए कहा, जहां सभी सिल्क से जुड़े विभाग का दफ्तर होगा. अभी अलग-अलग जगह पर दफ्तर होने से बुनकर को परेशानी हो रही है. उन्होंने नाथनगर के सिल्क संस्थान को दुरुस्त करने का निर्देश दिया.