11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सीडेंट में छठी क्लास के छात्र की मौत

हादसा. इशाकचक स्थित उपनय एकेडमी में छठी का छात्र था मालचक, मुंगेर निवासी प्रीतम लोदीपुर थाना क्षेत्र के जीछो दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार की सुबह न्यू बाइपास पर उपनय एकेडमी के छात्रों को स्कूल ले जा रही ऑटो में बालू लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. एक्सीडेंट में इशाकचक स्थित उपनय एकेडमी की छठी […]

हादसा. इशाकचक स्थित उपनय एकेडमी में छठी का छात्र था मालचक, मुंगेर निवासी प्रीतम

लोदीपुर थाना क्षेत्र के जीछो दुर्गा मंदिर के पास गुरुवार की सुबह न्यू बाइपास पर उपनय एकेडमी के छात्रों को स्कूल ले जा रही ऑटो में बालू लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. एक्सीडेंट में इशाकचक स्थित उपनय एकेडमी की छठी कक्षा का प्रीतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी, तभी उसने दम तोड़ दिया.
भागलपुर : प्रीतम जीछो में ही स्कूल के छात्रावास में रहता था. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर भाग निकला जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजन के हवाले कर दिया. छात्र प्रीतम मुंगेर जिले के हारपुर थाना के मालचक का रहने वाला था. उपनय एकेडमी के संचालक अवनी कांत झा ने लोदीपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करायी है.
ट्रैक्टर चालक भागने की कोशिश नहीं करता तो छात्र बच जाता : घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्रों को स्कूल ले जा रही ऑटो बाइपास की सड़क पर चढ़ी ही थी कि तेजी से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर (बीआर 10जी 7110) ने ऑटो में ठोकर मार दी. ऑटो में ठोकर लगते ही प्रीतम नीचे गिर गया.
नीचे गिरने के बाद वह उठ कर बीच रोड से हटने की कोशिश कर रहा था तभी ट्रैक्टर तेजी से आया और उसके सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. वहां मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की पर ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहा. ऑटो में एकेडमी के कुल दस छात्र सवार थे. ठोकर लगने पर दो अन्य छात्रों को हल्की चोट आयी. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.
बोला था रक्षा बंधन में घर आयेंगे
पापा आकर मुझे ले जाइयेगा
एक्सीडेंट में मौत के बाद प्रीतम का शव लोदीपुर थाना लाया गया. बेटे की मौत की खबर सुनकर प्रीतम के पिता भौली मिश्रा लोदीपुर थाना पहुंचे. बेटे के शव को देखते हुए पिता जोर से रोने लगे. खून से लथपथ बेटे के शव को गले से लगाते हुए भौली कह रहे थे कि प्रीतम ने रक्षा बंधन में घर आने की बात कही थी. प्रीतम ने पिता से कहा था कि वे आकर उसे घर ले जायें. भौली मिश्रा के साथ आये कुछ अन्य लोग उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे थे पर 12 साल के बेटे को खोने वाले पिता के आंसू भला कौन रोक सकता था. पोस्टमार्टम होने तक भौली मिश्रा ने अपने बेटे को गले लगाये रखा.
छह महीने पहले ही भागलपुर आया था प्रीतम
प्रीतम के परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई में बहुत तेज था. छह महीने पहले तक वह अपने गांव में ही पढ़ाई करता था. उसे अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए उसे लगभग छह महीने पहले भागलपुर लाया गया. भौली मिश्रा के दो बेटे हैं. प्रीतम बड़ा बेटा था. भौली के बारे में बताया गया कि वह खेती के साथ ही भट्ठा का काम करते हैं.
जीछो में स्कूल के छात्रावास में रहता था, सुबह ऑटो से स्कूल जा रहा था
बालू लदे ट्रैक्टर ने सिर कुचला, चालक भागने में सफल, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें