हंगामा. कहलगांव में प्रसूता की मौत पर गोलबंद हुए लोग, फूटा आक्रोश
Advertisement
बंद कराया अनुमंडलीय अस्पताल
हंगामा. कहलगांव में प्रसूता की मौत पर गोलबंद हुए लोग, फूटा आक्रोश बुधवार को प्रसूता की हो गयी थी मौत कहलगांव : कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में भरती प्रसूता की बुधवार को हुई मौत से आक्रोशित उसके परिजनों ने और मुहल्लेवालों ने गुरुवार को सुबह नौ बजे अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर दिया और टायर […]
बुधवार को प्रसूता की हो गयी थी मौत
कहलगांव : कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में भरती प्रसूता की बुधवार को हुई मौत से आक्रोशित उसके परिजनों ने और मुहल्लेवालों ने गुरुवार को सुबह नौ बजे अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर दिया और टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. किसी को भी अस्पताल के अंदर-बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा था. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के सारे कामकाज बंद हो गये. लोग प्रसूता के इलाज में अस्पताल के डॉक्टराें व नर्सों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगा रहे थे. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
लगभग दो घंटे बाद कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल मौके पर पहुंचे और गेट के बाहर जल रहे टायर को हटवाया और मृतका के पति शंभु कुमार सिंह और ग्रामीणों को समझाया कि प्राथमिकी दर्ज करायें, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद मौके पर मौजूद कहलगांव के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को मृतका के पति ने आवेदन देकर ड्यूटी पर तैनात डॉ पूनम मिश्रा तथा तीन नर्स के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लगभग एक बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पहुंचे पीरपैंती के विधायक : इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह मौत चिकित्सक की लापरवाही से ही हुई है. बार–बार एक ही डॉक्टर की लापरवाही से कई मरीज की जानें जा रही हैं. माह भर पहले श्यामपुर पंचायत की एक महिला की मौत भी इसी तरह की लापरवाही के कारण हो गयी थी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व विभागीय मंत्री से बात कर दो–दो बार लापरवाही के कारण दो मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार डाॅक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. साथ ही कहलगांव में भी ब्लड बैंक की व्यवस्था कराने की मांग करेंगें.क्या है मामला : मृतका बेबी देवी के परिजनों का आरोप है कि जब उसकी नाजुक हालत हो गयी, ताे अस्पताल से आनन-फानन में रेफर कर दिया गया और एंबुलेंस पर चढ़ा कर भागलपुर भेज दिया गया. मायागंज पहुंचने पर वहां डॉक्टरों ने बताया कि प्रसूता की काफी पहले ही मौत हो चुकी है. परिजनों का यह भी आरोप हैं कि बेबी देवी की अस्पताल में ही मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement