28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या

भागलपुर: कोतवाली थाना से चंद कदम की दूरी पर गोशाला के गेट के समीप अपराधियों ने सोमवार की रात करीब साढ़े 8 बजे तातारपुर स्थित जैन पेट्रोल पंप के मैनेजर जय किशन शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली शर्मा के छाती में लगी थी. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने जय किशन […]

भागलपुर: कोतवाली थाना से चंद कदम की दूरी पर गोशाला के गेट के समीप अपराधियों ने सोमवार की रात करीब साढ़े 8 बजे तातारपुर स्थित जैन पेट्रोल पंप के मैनेजर जय किशन शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली शर्मा के छाती में लगी थी. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने जय किशन को उपचार के लिए जेएलएनएमसीएच लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के विरोध में स्थानीय सांसद के प्रवक्ता व भाजपा नेता मृणाल शेखर ने मंगलवार को भागलपुर बंद का आह्वान किया है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी ने भी बंद का समर्थन किया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि चैंबर भागलपुर बंद के समर्थन में उतरेगा. घटना को लेकर शहर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी लोगों में गुस्सा है. लोगों का आरोप है कि घटना के आधा घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जबकि घटनास्थल से कोतवाली थाना चंद कदम की दूरी पर है. इधर, बंद को देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

पहले से घात लगाये बैठे थे अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो जय किशोर शर्मा शाम 8.30 बजे रघुनाथ सहाय लेन स्थित अपने घर जा रहे थे. अपराधी पहले से घात लगाये बैठे थे. वे गोशाला गेट से कुछ दूरी पर ही पहुंचे थे कि अपराधियों ने सट कर जय किशन को गोली मार दी. उनके हाथ से टीफिन लेकर भागने लगे. लोगों का कहना है कि अपराधियों ने लूटपाट भी की. गोली की आवाज सुनने पर आसपास के दुकानदारों ने मोटरसाइकिल से भाग रहे अपराधियों का पीछा किया पर वे भाग निकले. परिजनों का कहना है कि टीफिन में लगभग 20 से 25 हजार रुपये थे.

हो सकता है जमीन का मामला
जय किशोर शर्मा के जाननेवालों का कहना है कि हत्या के पीछे जमीन का भी मामला हो सकता है. जय किशोर शर्मा अपने घर के सामने छेदी शर्मा के चार कट्ठे जमीन में दो कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करा चुके थे. पैसे के अभाव में दो कट्ठा जमीन का एग्रीमेंट टूट गया था. उस जमीन का छेदी शर्मा ने दूसरे से एग्रीमेंट कर लिया था. जमीन घर के नजदीक होने के कारण जय किशोर उसे लेना चाहते थे. इसके लिए छेदी शर्मा से उनकी बात चल रही थी. लोगों की मानें, तो जमीन खरीदने व बेचने को लेकर पिछले कुछ दिनों से उनकी रंजिश कुछ लोगों से चल रही थी. इसी का नतीजा है कि उनकी हत्या कर दी गयी.

हत्या के पीछे जमीन व पुरानी रंजिश का मामला प्रकाश में आ रहा है. हत्या में जय किशन के नजदीक रहे लोगों के हाथ होने की बात आ रही है. पुलिस ने उन तमाम बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जायेगा.

राजेश कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें