भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में बुधवार को आरटीपीएस की समीक्षा हुई. आरटीपीएस मामले में अपील नहीं करने पर सभी एसडीओ व डीसीएलआर से शोकॉज किया गया. सभी की तरफ से प्रमाण पत्र में देरी, समय पर दाखिल-खारिज नहीं होने आदि में सीओ व बीडीओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई नहीं की गयी.
डीएम ने आरटीपीएस के तहत समय पर मामला निबटाने के लिए कहा. ऐसा नहीं करने वाले बीडीओ और सीओ पर कार्रवाई होगी.आरटीपीएस समीक्षा में सबौर, जगदीशपुर और गोराडीह में सबसे कम मामले निबटाने की रिपोर्ट थी, जबकि समय पर काम नहीं होने में पीरपैंती, सन्हौला और कहलगांव थे. मौके पर एसडीसी इबरार अहमद, एसडीओ, डीसीएलआर सहित सभी आरटीपीएस कर्मी उपस्थित थे.