जगदीशपुर : भागलपुर-जगदीशपुर मार्ग पर पिस्ता चौक के पास रविवार सुबह करीब पांच बजे एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आने से पिस्ता निवासी जितेंद्र मंडल उर्फ जीतन मंडल की पत्नी शोभा देवी (35) की मौत हो गयी. ट्रक ने पहले सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को धक्का मारा. इससे ट्रक का टायर फट गया, जिससे यह अनियंत्रित हो गया. उसी समय महिला शौच के लिए जा रही थी. अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया
हादसे के बाद ट्रक का चालक भाग गया. भाग रहे खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर जगदीशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खलासी को छुड़ाया और अपने साथ ले गयी. खलासी का कहना था कि एक बाइक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिसके कारण हादसा हुआ.
इधर महिला की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब तीन घंटा जाम रहने के बाद पदाधिकारियों ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. मृतका के पति के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मृतक के परिजनों को तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि दी गयी तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका को पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसका पति मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. महिला की मौत से उसके बच्चे बेसाहारा हो गये हैं.