भागलपुर : भागलपुर हाट में दुकान बनाने वालों को ऑन द स्पॉट कर्ज मिलेगा. इसके लिए तीन बैंक को कर्ज देने के लिए तैयार किया गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक, बंधन बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक ने छोटे स्तर के व्यापारी को एक लाख रुपये तक के कर्ज के लिए आसान प्रक्रिया अपनाने की बात कही है. भागलपुर हाट में दुकान के लिए इंटरव्यू शनिवार से शुरू होगा. एक से आठ जुलाई तक के आवेदक का इंटरव्यू लिया जायेगा, इसमें सीओ जगदीशपुर और नाथनगर शामिल होंगे. पूरे इंटरव्यू की वीडियो ग्राफी होगी.
Advertisement
दुकानदारों को ऑन द स्पॉट मिलेगा कर्ज
भागलपुर : भागलपुर हाट में दुकान बनाने वालों को ऑन द स्पॉट कर्ज मिलेगा. इसके लिए तीन बैंक को कर्ज देने के लिए तैयार किया गया है. पंजाब एंड सिंध बैंक, बंधन बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक ने छोटे स्तर के व्यापारी को एक लाख रुपये तक के कर्ज के लिए आसान प्रक्रिया अपनाने की बात […]
सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि दुकान के एलॉटमेंट पत्र के साथ ही बैंक से कर्ज मिलने के कागजात तैयार होंगे. आइसीआइसीआइ बैंक के कंट्री हेड(एचआर) ने छोटे स्तर के व्यापार को बढ़ावा देने की योजना होने की बात बतायी. उन्होंने बताया कि दुकान के बांस मॉडल को भी तत्काल दुकानदारों को दिखा दिया जायेगा. इसके लिए बांस के थोक व्यापारी से भी बातचीत हुई है, जो दुकानदार को सस्ते दर पर बांस देंगे.
दुकानदारों से दो तरह के होंगे एग्रीमेंट
एसडीओ ने बताया कि दुकानदारों से दो तरह के एग्रीमेंट किये जायेंगे. पहला एग्रीमेंट 11 माह के लिए तथा दूसरा तीन वर्ष के लिए किया जायेगा. 11 माह का एग्रीमेंट तो सदर अनुमंडल स्तर पर सीधे हो जायेगा, जबकि तीन वर्ष का एग्रीमेंट रजिस्टर्ड होगा. उन्होंने बताया कि सात दिनों के भीतर दुकान नहीं खोलने पर दो हजार रुपये की जमानत राशि जब्त हो जायेगी. वहीं उनसे वसूला गया मासिक कराया वापस हो जायेगा.
बागबाड़ी हाट
तीन बैंक कर्ज देने के लिए हुए तैयार, आज से इंटरव्यू होगा शुरू
एक से आठ जुलाई तक के आवेदक का होगा साक्षात्कार
भागलपुर हाट के जीर्णोंद्धार के लिए चार करोड़, प्रस्ताव भेजा
चार करोड़ रुपये से होगा बाजार समिति का कायाकल्प
सदर एसडीओ ने बताया कि बाजार समिति में बन रहे भागलपुर हाट के कायाकल्प को लेकर चार करोड़ का प्रस्ताव तैयार हुआ है. प्रस्ताव को प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा जायेगा. भागलपुर हाट से वार्षिक आठ करोड़ रुपये की आय होगी.
कला व संस्कृति सेक्टर में आये कम आवेदन : सदर एसडीओ ने कहा कि कला व संस्कृति के सेक्टर में कम आवेदन आये हैं. वह इस सेक्टर में जीविका की दीदी को आमंत्रित करना चाहते हैं, जो अपने उत्पाद बिक्री को लेकर दुकानें बना सकती हैं. अगर संभव हुआ तो उस सेक्टर को दीदी क्षेत्र घोषित कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement